728 x 90

बेरोजगारों के लिए खुशखबरी, अब हर महीने मिलेगा इतना भत्ता, ऐसे करें आवेदन

<strong>बेरोजगारों के लिए खुशखबरी, अब हर महीने मिलेगा इतना भत्ता, ऐसे करें आवेदन</strong>

उदयपुर.  राज्य सरकार बेरोजगार युवाओं को राहत प्रदान करने के लिए लगातार प्रयासरत है. राज्य सरकार की ओर से मुख्यमंत्री युवा संबल योजना का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है. जिले में राज्य सरकार के निर्देशानुसार योजना अन्तर्गत पात्र युवाओं को बेरोजगारी भत्ते का भुगतान किया जा रहा है. योजना के तहत पुरूष बेरोजगार को 4000 रूपए

उदयपुर.  राज्य सरकार बेरोजगार युवाओं को राहत प्रदान करने के लिए लगातार प्रयासरत है. राज्य सरकार की ओर से मुख्यमंत्री युवा संबल योजना का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है. जिले में राज्य सरकार के निर्देशानुसार योजना अन्तर्गत पात्र युवाओं को बेरोजगारी भत्ते का भुगतान किया जा रहा है. योजना के तहत पुरूष बेरोजगार को 4000 रूपए प्रतिमाह का भुगतान तथा महिला, ट्रांसजेडंर, विशेष योग्यजन (निःशक्तजन) बेरोजगार को 4500 रूपए प्रतिमाह का भुगतान योजनान्तर्गत किया जा रहा है.

पात्रता की शर्तें
उप प्रादेशिक रोजगार कार्यालय उदयपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार पात्रता अनुसार योजना में प्रार्थी राजस्थान प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए और साथ ही राजस्थान राज्य में स्थित विधि द्वारा स्थापित किसी भी विश्वविद्यालय द्वारा प्रदत्त स्नातक डिग्री धारी होना चाहिए. आवेदन के समय प्रार्थी राजकीय और निजी क्षेत्र में सेवारत नहीं हो और प्रार्थी के पास स्वरोजगार भी न हो

आवेदन प्रक्रिया
बेरोजगारी भत्ते के लिए पात्र प्रार्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन अपनी एसएसओ आईडी के माध्यम से या ई मित्र के माध्यम से किया जा सकता है. बेरोजगारी भत्ते हेतु प्रार्थी किसी भी ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से अथवा स्वयं की एसएसओ आईडी से लॉगइन कर विभागीय पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है. बेरोजगारी भत्ता दो वर्ष की अधिकतम अवधि अथवा रोजगार पाने तक, जो भी पहले हो, के लिए ही किया जायेगा.

इंटर्नशिप करना अनिवार्य
उप प्रादेशिक रोजगार कार्यालय उदयपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार बेरोजगारी भत्ते के स्वीकृत आवेदक को इंटर्नशिप करना अनिवार्य होगा.

इस योजना का लाभ प्रदान करने के लिए न्यूनतम तीन माह का कौशल प्रशिक्षण अनिवार्य होगा. कौशल प्रशिक्षण आरएसएलडीसी के माध्यम से और उसके द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थानों का मान्य होगा. आशार्थी को उसके फार्म एप्रुव्ड होने के 15 दिवस के अन्तराल में तकनीकी योग्यता अपनी एसएसओ आवेदनकर्ता के माध्यम से पोर्टल पर अपलोड करनी अनिवार्य है. उसी के आधार पर आशार्थी को विभाग आवंटन किया जाता है.

समय पर जॉइनिंग रिपोर्ट भेजना जरूरी
आवेदनकर्ता को रोजगार कार्यालय द्वारा विभाग आवंटित करने के पश्चात् 15 दिवस के अन्तराल में आवंटित कार्यालय में उपस्थित होकर अपनी जॉइनिंग करना और दी गई जॉइनिंग को अपनी एसएसओ आईडी पर अपलोड करना अनिवार्य है. उसके बाद प्रतिमाह 5 तारीख तक अपनी उपस्थिति भी अपलोड करना अनिवार्य है. नियमों की समयानुसार पालना नहीं करने पर भत्ता बंद करने के निर्देश दिए गए है. जॉइनिंग रिपोर्ट औल उपस्थिति प्रमाण पत्र का प्रारूप आपकी एसएसओ आईडी पर दिया गया है उसे वहां से डाउनलोड कर सकते है.

अधिक जानकारी के लिए उप प्रादेशिक रोजगार कार्यालय, 14-ए अम्बामाता स्कीम, उदयपुर में कार्यालय समय में संपर्क कर सकते हैं.

lokjeevan
ADMINISTRATOR
PROFILE

Posts Carousel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos