भीलवाड़ा। जिले की अलग-अलग थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास, रेप, मारपीट व अपहरण के अलग-अलग मामलों में 5 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। मांडल पुलिस ने बताया कि 5 फरवरी को मोहनलाल कुमावत पर कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या की कोशिश करने के मामले में आरोपित हरदेव कुमावत को गिरफ्तार किया है। इसी तरह
भीलवाड़ा। जिले की अलग-अलग थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास, रेप, मारपीट व अपहरण के अलग-अलग मामलों में 5 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। मांडल पुलिस ने बताया कि 5 फरवरी को मोहनलाल कुमावत पर कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या की कोशिश करने के मामले में आरोपित हरदेव कुमावत को गिरफ्तार किया है। इसी तरह बड़लियास पुलिस ने बताया कि सवाईपुर में खाद बीज के व्यापारी खजीना निवासी हरी पुत्र बालु जाट पर दुकान में घुसकर हमला करने के मामले में भंवर पुत्र लक्ष्मण जाट व हरी पुत्र कल्याण जाट को गिरफ्तार कर लिया। घटना दस फरवरी को हुई थी। इसी तरह हमीरगढ़ पुलिस ने एक नाबालिग को अगवा कर रेप करने के आरोप में शुभम देसाई, जबकि महिला से रेप के एक मामले में करीब डेढ़ माह से फरार भंवर जाट को गिरफ्तार किया है।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *