राजसमंद। राजसमंद के आमेट उपखंड इलाके में खेलते-खेलते तालाब में नहाने गए 4 बच्चे पानी में डूब गए। इनका शव निकाल लिया गया है। चारों बच्चे एक ही परिवार के थे। मृतकों में 2 सगे भाई और 2 सगे भाई-बहन शामिल हैं। आमेट उपखंड से करीब 25 किमी दूर राछेटी गांव में राछेटी गांव के
राजसमंद। राजसमंद के आमेट उपखंड इलाके में खेलते-खेलते तालाब में नहाने गए 4 बच्चे पानी में डूब गए। इनका शव निकाल लिया गया है। चारों बच्चे एक ही परिवार के थे। मृतकों में 2 सगे भाई और 2 सगे भाई-बहन शामिल हैं। आमेट उपखंड से करीब 25 किमी दूर राछेटी गांव में राछेटी गांव के माध्यमिक स्कूल के सामने बागरिया बस्ती में रहने वाले देवालाल बागरिया की बेटी लक्ष्मी (9), सकीना (11) और देवालाल के छोटे भाई जगदीश बागरिया का बेटा सुरेश (8) और बेटी लासा (9) गुरुवार दोपहर साथ ही खेल रहे थे। बस्ती के पीछे छोटी नाड़ी (तालाब) पानी से लबालब है। दोपहर में ये चारों बच्चे पानी में उतर गए। बच्चे रोजाना दोपहर को साथ ही खेलते थे, इसलिए परिवार वाले निश्चिंत थे। काफी देर तक जब चारों बच्चे बस्ती में नजर नहीं आए तो परिजनों ने तलाश शुरू की। काफी खोजबीन के बाद तालाब में इनका शव तैरता मिला। एक साथ चार बच्चों की मौत से पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है। अधिकारियों ने गांव वालों को आगाह किया कि बच्चों को पानी के पास न जाने दें और निगरानी रखें। एक साथ चार बच्चों की मौत की सूचना के बाद मौके पर उपखंड अधिकारी रक्षा पारीक, तहसीलदार देवालाल भील, विकास अधिकारी शैलेंद्र खींची, आमेट थानाधिकारी देवेंद्र सिंह, सचिव सुरेश रायका, सरपंच प्रतिनिधि शिव लाल गुर्जर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे। चारों बच्चों के शव नाड़ी से निकाल कर बस्ती में लाए गए। मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। इस घटना से पूरा गांव गमगीन हो गया। मां-बाप ने अधिकारियों से आग्रह किया कि मौके पर ही बच्चों के शवों का पोस्टमॉर्टम किया जाए। इस पर उपखंड अधिकारी ने मेडिकल टीम को मौके पर बुलाकर सभी बच्चों का पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए। उपखंड अधिकारी ने ग्रामीणों को आगाह करते हुए कहा- क्षेत्र में बारिश होने से कई नदी-नाले, तालाब-तलैया भरे हुए हैं। बच्चों की परवाह करते हुए इनको पानी से दूर रखकर इनकी निगरानी खुद करें। सरपंच प्रतिनिधि शिवलाल गुर्जर ने बच्चों के परिजनों को आर्थिक मदद दिलाने के लिए उच्च अधिकारियों से आग्रह किया है।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *