728 x 90

फर्म के विज्ञापन के नाम पर 7 लाख 20 हजार रुपये की धोखाधड़ी

भीलवाड़ा। एक फर्म के विज्ञापन के नाम पर 7 लाख 20 हजार रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। फर्म के प्रोपराइटर ने तीन लोगों पर न्यायालय के इस्तगासे से सुभाषनगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है।  जानकारी के अनुसार, स्टॉक मार्केट, इन्वेस्टमेन्ट काउंसलिग कमिशन बेसस पर काम करने वाली फर्म सांवरिया ट्रेडिंग  के

भीलवाड़ा। एक फर्म के विज्ञापन के नाम पर 7 लाख 20 हजार रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। फर्म के प्रोपराइटर ने तीन लोगों पर न्यायालय के इस्तगासे से सुभाषनगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है।  जानकारी के अनुसार, स्टॉक मार्केट, इन्वेस्टमेन्ट काउंसलिग कमिशन बेसस पर काम करने वाली फर्म सांवरिया ट्रेडिंग  के प्रोपराइटर अभिनव पुत्र श्यामसुंदर नुवाल ने झारखंड़ के धनबाद जिले में  हनुमान मंदिर के पास, दिगवाधी नम्बर 10 गटवार बस्ती, करमागौरव निवासी अविनाशकुमार गुप्ता पुत्र रमेशकुमार गुप्ता व धनबाद निवासी शोहेब और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।  अभिनव ने एफआईआर में बताया कि उसका संपर्क आरोपित अविनाश व शोहेब से अप्रेल- 2023 में यूट्यूब पर हुआ। इस दौरान आरोपितों ने अभिनव से उसकी फर्म का विज्ञापन करने की बात कही। साथ ही यह भी बताया कि उनका खुद का यूट्यूब चैनल भी है।इस पर अभिनव ने गूगल पर चैनल सर्च किया। उनके बताये गये चैनल पर  550000 सब्सक्राईबर थे । इसके चलते अभिनव ने उन पर विश्वास कर अपनी फर्म का प्रचार प्रसार करना हैं । इन आरोपितों ने अभिनव से उसकी फर्म काजोरों से प्रचार करने की बात कहते हुये उसे विश्वास में लेकर दस लाख रुपये की मांग की। इस पर अभिनव ने इतनी राशि होने से इनकार कर दिया।इस पर आरोपितों ने अभिनव से कहा कि अभी तुम्हारे पास कितने पैसे है। इस पर अभिनव ने अपने पास सात लाख तीस हजार रुपये होने की बात कही। आरोपितों ने अभिनव से उसका एड्रेस पूछते हुये एडवांस के तौर पर 50 हजार रुपये मांगे और एडवांस राशि लेने अपना आदमी भेजने की बात कही। इस पर अज्ञात आदमी अभिनव के पास आया, जिसे उसने 50 हजार रुपये नकद दे दिये। शेष  शेष राशि 6,70,000 रुपये ट्रांसफर करने के लिए कहा।  जिस पर अभिनव ने मई – 2023 तक 6,70,000 रुपये ट्रासफर कर दिये। आरोपितों ने यह राशि हड़प ली और अभिनव की फर्म सांवरिया ट्रेडिंग का भी किसी भी प्रकार का कोई प्रचार-प्रसार एवं विज्ञापन नहीं किया। आरोपितों ने प्रचार-प्रसार करने के लिए दो लाख रुपये की ओर मांग अभिनव से की। अभिनव ने रुपये और देने में असमर्थता जताई तो आरोपितों ने अभिनव के मोबाइल नंबर व वाट्सएप्प ब्लॉक कर दिये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

lokjeevan
ADMINISTRATOR
PROFILE

Posts Carousel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos