भीलवाड़ा लोकजीवन। राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक प्यारे लाल चौधरी, भूदेव धाकड़, पुरुषोत्तम कुम्भज, पवन मीणा ने नर्सेज की 11सूत्रीय मांगों के समर्थन में भीलवाड़ा मे महेश वाटिका में संयुक्त संघर्ष समिति के जिला संयोजक अरुण पुरोहित की अध्यक्षता मे मीटिंग का आयोजन किया गया। इसमें जिलेभर से आए नर्सेज ने 11सूत्री
भीलवाड़ा लोकजीवन। राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक प्यारे लाल चौधरी, भूदेव धाकड़, पुरुषोत्तम कुम्भज, पवन मीणा ने नर्सेज की 11सूत्रीय मांगों के समर्थन में भीलवाड़ा मे महेश वाटिका में संयुक्त संघर्ष समिति के जिला संयोजक अरुण पुरोहित की अध्यक्षता मे मीटिंग का आयोजन किया गया। इसमें जिलेभर से आए नर्सेज ने 11सूत्री मांगों को सरकार से मनवाने के लिए प्रदेश लेवल पर हो रहे आंदोलन को पूरा समर्थन देने की शपथ ली है। मांगों को सरकार से मनवाने के लिए 23 अगस्त को हजारों की संख्या में नर्सेज जयपुर में महारैली का आयोजन करेंगे। इस मौके पर समिति के सदस्य इंसाफ खान, पंकज मेघवाल, सांवर मल सोनी, नारायण लाल माली, योगेश श्रोत्रिय, भागचंद धाकड़, पंकज सोनी, धनराज मीणा, विनोद साहू आदि उपस्थित थे। मंच संचालन फरीद मोहम्मद रंगरेज ने किया।

Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *