It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
राजसमंद। जिले के नाथद्वारा शहर में जन्माष्टमी पर पुरातन परम्परा के तहत आधी रात को कृष्ण जन्म की खुशी में श्रीनाथजी को 21 तोपों की सलामी दी गई। इस अनूठे आयोजन के हजारों लोग साक्षी बने। एक के बाद एक तोप के धमाके होते रहे और साथ में श्रीनाथजी व कृष्ण कन्हैया के जयकारों से वातावरण गूंज उठा। नर व मादा तोप की जो?ी से लगातार एक के दूसरी तोप से 21 गोले दाग कर सलामी दी गई। दुनिया में यह एकमात्र मंदिर है, जहां जन्माष्टमी पर 21 बार तोप से सलामी देने की अनूठी परम्परा है। पुष्टिमार्गीय प्रधान पीठ के श्रीनाथजी मंदिर नाथद्वारा में परम्परानुसार श्रीनाथजी के बालस्वरूप को केसर कस्तूरी युक्त पंचामृत से स्नान कराया। शाम को संध्या आरती के बाद दस बजे तक श्रीनाथजी के दर्शन के लिए हजारों की संख्या लोग उम? प?े। दर्शनों के बाद मंदिर से &00 मीटर की दूरी पर स्थित रसाला चौक में दो तोपों से 21 बार गोले दागकर सलामी दी गई। इस तरह श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को लेकर लोगों ने श्रीनाथजी व कृष्ण कन्हैया लाल के जयकारे लगाए, तो चौतरफा वातावरण धर्ममय हो गया। इस तरह नाथद्वारा में एक बारगी ब्रज जैसा माहौल बन गया और रिसाला चौक में मौजूद हर शख्स की जुबां पर कृष्ण कन्हैया के जयकारों की गूंज थी। इससे पहले संध्या दर्शन के बाद नाथद्वारा शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें मंदिर के सेवादार, शहरवासी शामिल हुए। रिसाला चौक से रवाना हुई शोभायात्रा चौपाटी बाजार, देहली बाजार, गोविन्द चौक, बड़ा बाजार, मार्ग होते हुए प्रीतमपोली, नयाबाज़ार, चौपाटी होते हुए रिसाला चौक पहुंची। फिर रात ठीक 12 बजे श्री कृष्ण जन्म पर उनके वस्त्र बदले गए और दो तोपों से 21 बार गोले दाग कर सलामी देने की रस्म निभाई गई।
द्वारकाधीश मंदिर में धूमधाम से मनाया नंदोत्सव
नन्द घर आनंद भयो हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की के जयकारों के साथ मंगलवार को कांकरोली स्थित वल्लभ संप्रदाय की तृतीय पीठ द्वारकाधीश मंदिर में नंद उत्सव बड़े धुमधाम से मनाया गया । इसके तहत तिलकायत गोस्वामी वागीश महाराज सानिध्य में नए वस्त्र, दूध व दही से खेलने की परम्परा है। मंगलवार को मंदिर में द्वारकाधीश प्रभु के दर्शन के दौरान दूध दही का भोग धराया गया, जिसके हजारों लोगो ने दर्शन लाभ लिया और आज दिनभर में श्रीनाथजी के सभी दर्शन में नन्द महोत्सव का भाव रहेगा। इसके तहत मन्दिर में द्वारकाधीश प्रभु के मुखियाजी द्वारा नन्दबाबा के भेष में केसर युक्त दही छाछ का छिडक़ाव ग्वाल-बालों के संग मिलकर होली खेली गई । श्री कृष्ण के बाल स्वरूप को द्वारकाधीश के सन्मुख पलने में झुलाया गया एवं छठी पूजन की रस्म के तहत मन्दिर के द्वारों पर कुमकुम, दूध-दही के छापे लगाए गए ।
बीसलपुर बांध के गेट खुले; भीलवाड़ा, बूंदी, डूंगरपुर में भारी बारिश . . .
2024-09-06 13:07:29
सीएम भजनलाल शर्मा हुए भावुक, पहले गुरु के पैर छुए . . .
2024-09-06 11:41:09
कन्हैयालाल हत्याकांड के आरोपी को जमानत मिलने पर बोले गहलोत - भाजप . . .
2024-09-06 11:40:39
जेसीटीसीएल द्वारा कोचिंग हब, चौपाटी लिए चलाई जायेंगी बसें . . .
2024-09-06 13:23:10
बीसलपुर बांध के 2 गेट खोले गए, मंत्री सुरेश रावत ने की पूजा-अर्चन . . .
2024-09-06 13:17:39
डांडिया महारास' के पोस्टर का विमोचन:वैशाली नगर में 9 अक्टूबर से . . .
2024-09-06 13:11:06