It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

हिंदुस्तान जिंक में देर रात बड़ा हादसा, जंबो मशीन गिरने से दो की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन चला दोनों शवों को निकाला बाहर
By Lokjeewan Daily - 29-08-2024

राजसमंद लोकजीवन ।  रेलमगरा उपखंड के दरीबा स्थित हिंदुस्तान जिंक की एस के माइन्स में  बीती रात बड़ा हादसा हुआ जंबो मशीन गिरने से  दो मजदूरों की मौत हो गई है। हादसे के बाद  हिंदुस्तान जिंक का मेन गेट बंद हो गया और लोग एकत्रित हो गए । सूचना पर प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए । मृतकों में एक कांकरोली थाने के उप निरीक्षक का पुत्र है।  जानकारी के अनुसार रेलमगरा उपखंड के दरीबा स्थित हिंदुस्तान जिंक म

ें बीती रात  2 बजे एसके माइंस में बड़ा हादसा हो गया । हादसे में काम करने वाले दो कार्मिकों को मौत हो गई। माइंस में काम करने वाले दो कार्मिकों में राजबहादुर पिता शंभू सिंह राजसमंद, मनीष पिता रविंद्र प्रताप सिंह हैदरपुर उत्तर प्रदेश है । एसके माइंस में काम करने वाले साथी कार्मिकों ने बताया कि रात्रि करीब 2 बजे  माइन्स के 130 गहरे  लेवल पर 100 की स्पीड से जंबो मशीन गिरने से दोनों कार्मिकों की मौत हो गई । मशीन गिरने की सूचना मिलते ही जिंक प्रबंधन ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चालू किया जो सुबह करीब 6 बजे तक चला । रेस्क्यू ऑपरेशन में दोनों शवों को बाहर निकाल कर दरीबा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया और परिजनों को सूचना दी । दो कार्मिकों की मौत की सूचना इलाके में  फैल गई । आसपास के ग्रामीण सहित  एसके माइन्स में काम करने वाले कार्मिक माइंस के में गेट पर जुटाना शुरू हो गए । माइंस के में गेट पर लोगों को देखकर एसके माइन्स प्रबंधन प्रबंधन ने मेंन गेट बंद कर दिए। सूचना पर प्रशासन की आला अधिकारी पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से समझाईस की । 
मृतक राजबहादुर उप निरीक्षक शंभूसिंह का पुत्र
हादसे में राजबहादुर नामक युवक के पिता शंभू सिंह शहर के कांकरोली थाने में उप निरीक्षक के पद पर तैनात है। पुत्र के माइंस में दबने की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग मे शौक की लहर फैल गई । पुलिस विभाग में सहकर्मी उप निरीक्षक शंभू सिंह के पुत्र के साथ हुए बड़े हादसे में मौत से पुलिस के आला अधिकारी सहित समुचे विभाग के अधिकारियों मैं शोक व्याप्त हो गया।  

अन्य सम्बंधित खबरे