It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

असावा होंगे राजसमंद कलेक्टर, एक माह में तीन का तबादला
By Lokjeewan Daily - 23-09-2024

राजसमंद। प्रदेश में भजनलाल सरकार ने एक बार फिर रविवार देर रात 108 आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की । ऐसे में पिछले एक माह में राजसमंद जिले मे तीन कलेक्टर बदल गए।। जिले में लगातार हो रहे कलेक्टर के तबादले से सामान्य नागरिको के कामकाज पर असर पड़ता दिखाई दे रहा है। पिछले एक माह में तीन जिला कलेक्टर राजसमंद में पदस्थापन हो चुके हैं । बात करे वर्तमान जिला कलेक्टर 15 दिन पुर्व जिला कलेक्टर शुभम चौधरी के स्थान पर आरएसएस से पदोन्नत होकर आईएएस बने बालमुकुंद असावा को राजसमंद जिले का नया जिला कलक्टर बनाया है। बालमुकुंद असावा इसके पूर्व डीडवाना कुचामन जिला कलेक्टर पर कार्यरत थे। जिला कलेक्टर बालमुकुंद असावा मैं राजसमंद में वर्ष 2003 में एसडीएम पद और वर्ष 2017 में मंदिर मंडल नाथद्वारा का पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं । वर्तमान राजसमंद जिला कलेक्टर  शुभम चौधरी सवाईमाधोपुर जिला कलेक्टर लगाया है।  गौरतलब है कि 2014 बैच की आईएएस अधिकारी सुभम चौधरी का 9 साल 9 माह में 17 बार तबादला हो चुका है। गत पखवाड़े में 6 सितंबर को ही शुभम चौधरी को सिरोही से राजसमंद लगाया था। महज 15 दिनों में ही राजसमंद जिला कलेक्टर का फिर से तबादला होना आमजन चर्चा का विषय बन गया है।
इनका कहना है
इसलिए एक माह में तीन जिला कलेक्टर के ट्रांसफर होना आश्चर्य की बात है अधिकारियों के ट्रांसफर होने से आमजन के कामकाज प्रभावित होते हैं । पिछले 9 माह से प्रदेश में सरकार का कोई अस्तित्व नजर नहीं आ रहा है ।
हरि सिंह राठौड़, जिलाध्यक्ष कांग्रेस 

अन्य सम्बंधित खबरे