It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
सेंट पॉल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल राजसमंद एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग राजसमंद की संयुक्त तत्वाधान में 68वीं राज्य स्तरीय 17 वर्षीय छात्रा क्रिकेट प्रतियोगिता का अयोजन किया जा रहा है। सात दिवसीय इस प्रतियोगिता का दूसरा दिन शनिवार को सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता के केंद्राध्यक्ष एवं प्राचार्य फादर जॉनी मैथ्यू ने बताया कि शनिवार को कुल 12 मैच खेले गये।
प्रतियोगिता संयोजक रेणु कंवर राणावत ने बताया कि राजसमंद सेंट पॉल्स स्कूल के खेल मैदान एवम् राजकीय जे. के. स्टेडियम पर मैचों का अयोजन किया जा रहा है। शनिवार को हुए मैचों में
ब्यावर व खैरथल तिजारा के बीच मैच टाई रहा। ब्यावर ने टॉस जीत मैच पर विजय प्राप्त की, जोधपुर ने टोंक को 7 रन से, हनुमानगढ़ ने बूंदी को 56 रनों से, चित्तौड़गढ़ ने सिरोही को 9 विकेट, राजसमंद ने केकड़ी को 9 विकेट से,बीकानेर ने भीलवाड़ा को 60 रनों से, डूंगरपुर ने जयपुर ग्रामीण को 10 विकेट से, पाली ने जैसलमेर को 10 विकेट से, उदयपुर ने झुंझुनूं को 3 रनों से, बालोतरा ने बाड़मेर को 7 विकेट से, डीडवाना कुचामन ने अनूपगढ़ को 10 विकेट से और अजमेर ने फालौदी को 117 रनों से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिवकुमार व्यास ने बताया कि दिनांक 6 अक्टूबर को होने वाले मैच :
मैदान : सेंट पॉल्स सी. सै. स्कूल
1. नागौर v/s जोधपुर शहर
2. हनुमानगढ़ v/s सीकर
3. शाहपुरा v/s कोटा
4. उदयपुर v/s मैच 1की विजेता
मैदान - जे.के. स्टेडियम प्रथम
1. ब्यावर v/s सांचौर
2. श्री गंगानगर v/s जयपुर
3. बीकानेर v/s डूंगरपुर
4. बालोतरा v/s मैच 1की विजेता
मैदान - जे.के. स्टेडियम - द्वितीय
1. चुरू v/s जोधपुर ग्रामीण
2. राजसमंद v/s अजमेर
3. डीडवाना कुचामन v/s मैच 1 की विजेता
4. पाली v/s मैच 2 की विजेता
पीएम मोदी के साथ वसुंधरा राजे की मुलाकात . . .
2024-12-21 11:30:58
जयपुर अग्निकांड के बाद एक्शन में सरकार: ब्लैक स्पॉट्स को ठीक करने . . .
2024-12-21 11:30:25
राजस्थान में सरकारी शिक्षकों के ट्यूशन पढ़ाने पर होगी कार्रवाई . . .
2024-12-21 11:29:54
जयपुर में एलपीजी टैंकर ब्लास्ट के हादसे में शनिवार को दो और मौत . . .
2024-12-21 16:22:59
जयपुर में युवक का किडनैप, 10 लाख की फिरौती मांगी . . .
2024-12-21 16:17:08
जयपुर में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज:सीएम आवास घेरने . . .
2024-12-21 16:15:43