It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

"68वीं राज्य स्तरीय 17 वर्ष छात्रा क्रिकेट प्रतियोगिता में बीकानेर और हनुमानगढ़ के बीच होगी खिताबी भिडन्त"
By Lokjeewan Daily - 08-10-2024

राजसमन्द जिला मुख्यालय के समीप स्थित सेन्ट पॉल्स सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, राजसमन्द में शिक्षा विभाग, राजसमन्द के तत्वाधान में आयोजित 7 दिवसीय 68 वीं राज्य स्तरीय 17 वर्ष छात्रा क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को हुए सेमीफाईनल मुकाबले में शानदार मैच हुआ ,जिसमे जे.के. स्टेडियम एवं सेन्ट पॉल्स स्कूल के मैदान दर्शकों से खचाखच भरे देखने को मिले।

प्रतियोगिता के केन्द्राध्यक्ष एंव प्राचार्य फादर जॉनी मैथ्यु ने बताया कि प्रतियोगिता के पांचवे दिन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बालिकाओं ने अपनी - अपनी टीम को जीत दिलाने के लिये साम-दाम-दण्ड व भेद नीति का उपयोग करते हुए पूरा दम-खम लगाया ,परन्तु सेमीफाईनल की चारो ही टीमें अच्छी होने से जीत का ज्यादा अन्तर नहीं रहा। प्रतियोगिता की संयोजक रेणु कंवर राणावत ने बताया कि सेन्ट पॉल्स स्कूल के मैदान पर हुए बीकानेर बनाम उदयपुर के मैच में मुख्य अम्पायर के रूप में राजेन्द्र वराणिया भीलवाडा व शम्भु सिंह तंवर राजसमन्द थे स्कोरर के रूप में शुभम जाट व कमेन्टेटर निर्मल सनाढ्य थे। इसी तरह जे. के. स्टेडियम, कांकरोली के मैदान पर मैच रेफरी के रूप में गुंजन कुमावत राजसमन्द, प्रतिभा नायक थी व स्कोरर के रूप में पूनम यादव अलवर व कुलदीप ओस्तवाल राजसमन्द थे।
प्रतियोगिता के कॉर्डिनेटर व मिडिया प्रभारी धर्मेन्द्र गुर्जर ने बताया कि कोर्ट प्रभारी निर्मल सनाढ्य के अनुसार बीकानेर बनाम उदयपुर के प्रथम सेमीफाईनल सेन्ट पॉल्स स्कूल के खेल मैदान पर खेले गये मैच में बीकानेर टीम ने टॉस जीतते हुए पहले बेटिंग करने का फैसला लिया। बीकानेर की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 95 रन बनाये। मुकाबले में उदयपुर की टीम निर्धारित 15 ओवरों में लक्ष्य का पीछा करते हुए 75 रन ही बना पाई ।बीकानेर की टीम अपने पूरे आत्मविश्वास के साथ खेलने से 20 रन से विजयी रही एवं 68 वीं राज्य स्तरीय क्रिकेट 17 वर्ष छात्रा प्रतियोगिता के फाईनल में पहुंचकर अपने आप को गौरवान्वित महसूस किया। इसी तरह दूसरे सेमीफाईनल में कोर्ट प्रभारी राजेश गुर्जर के अनुसार हनुमानगढ बनाम अजमेर के मैच में अजमेर टीम ने टॉस जीतते हुए पहले बेटिंग करने का निर्णय लिया। जिसमें अजमेर टीम ने निर्धारित 15 ओवरों में 108 रन बनाये। इसके मुकाबले में बाद में हनुमानगढ की टीम ने पूर्ण आत्मविश्वास के साथ खेलते हुए अपने उत्कृष्ट का खेल का प्रदर्शन करते हुए मात्र 3 विकेट खोकर 109 रन बनाए व 7 विकेट से जीत हासिल की। हनुमानगढ़ की टीम कैप्टन श्रेया , टीम प्रभारी सुदेश कुमारी एवं टीम प्रशिक्षक भाव सिंह के नेतृत्व में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व कर रही है ,जो फाईनल में गोल्ड एण्ड सिल्वर मेडल के लिये कसमकस करेंगी।

माध्यमिक शिक्षा, राजसमन्द के खेल सचिव मुकेश पालीवाल ने बताया कि हार्डलाईन मैच उदयपुर बनाम अजमेर के बीच में सेन्ट पॉल्स स्कूल खेल मैदान पर दिनांक 09.10.24 को प्रातः 8:30 बजे खेला जाएगा।  फिल्ड मार्शल प्रमोद पुर्बिया के अनुसार हार्ड लाईन मैच 12 ओवर का खेला जायेगा। अतिथि देवो भवः की परम्परा का निर्वहन करते हुए राजसमन्द के शारीरिक शिक्षकों द्वारा खिलाडी बालिकाओं को एवं सभी प्रतियोगिता में सहभागिता कर रहे शिक्षकों को 8 अक्टूबर को सांयकालीन स्नेह भोज दिया जाएगा।

अन्य सम्बंधित खबरे