It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

बिजयनगर की घटना के विरोध में राजसमंद बंद, हिंदू संगठनों ने निकाली आक्रोश रैली
By Lokjeewan Daily - 04-03-2025

राजसमंद लोकजीवन अजमेर जिले के विजयनगर में स्कूली छात्राओं के साथ हुए यौन शोषण एवं धर्मांतरण की घटनाओं के विरोध गुरूवार को राजसमंद बंद रहा। बंद के दौरान हिंदू संगठनों ने आक्रोश रैली निकालकर दोषियों के फांसी मांग करते हुए मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
दरअसल समुदाय विशेष के युवकों द्वारा अजमेर संभाग के ब्यावर ज़िले के विजय नगर थाना अंतर्गत 16 फऱवरी को तीन एफ़आईआर दर्ज में पांच स्कूली नाबालिग़ छात्राओं को ब्लैकमेल कर बलात्कार और धर्मांतरण के लिए दबाव बनाने जैसे कई गंभीर आरोप से प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन हो रहा हैं। हालांकि विजयनगर पुलिस ने इस मामले बड़ी कार्रवाई करते हुए में एक पूर्व पार्षद समेत 12 लोगों को गिरफ़्तार किया है, जिनमें से तीन नाबालिग़ हैं.। समुदाय विशेष के युवकों द्वारा हिंदू बच्चियों के साथ यौन शोषण और धर्मांतरण की गंभीर घटना के विरोध में राजसमंद जिला मुख्यालय पर बाजार बंद का आव्हान किया गया। बंद के दौरान हिन्दु संगठनों द्वारा आक्रोश रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन करते हुए आक्रोश रैली  । आक्रोश रैली में भारी संख्या में महिला पुरुष शामिल हुए। आक्रोश रैली प्रात: 10 बजे राजनगर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय सर्कल रवाना होकर सदर बाजार,दाणी चबूतरा, हुसैनी चौक ,कलाल वाटी से किशोर नगर होते हुए जिला कलेक्ट्री पहुंची। हिंदू संगठनों द्वारा मुख्यमंत्री के नाम दिए ज्ञापन में बताया कि अजमेर 30 वर्ष पूर्व हुई घटना की पुर्नवृत्ति हुई है 200 को सख्त सजा मिले । राजसमंद में भी कई जगहों पर स्कूलों कॉलेज के बाहर समुदाय विशेष युवको द्वारा आती जाती यूवतियो पर टोन कसना छेडख़ानी करने की घटनाएं आए दिन सामने आ रही है । समुदाय विशेष के लोगों द्वारा शहर के कई इलाकों में अवैध कारोबार नशीली दवाएं और धार्मिक स्थलों के नाम पर कब्जे किए हुए हैं उन्हें हटाया जाए। इस दौरान भरत पालीवाल महेंद्र सिंह खारडय़िा पूर्व पालिका अध्यक्ष दिनेश पालीवाल अरविंद सिंह प्रदीप खत्री गिरीश पालीवाल नर्मदा शंकर खुश कमल कुमावत पूजा पालीवाल के साथ सैकड़ो महिला पुरुष मौजूद थे।

अन्य सम्बंधित खबरे