It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
राजसमंद। लोकजीवन। जिले में पिछले 12 घंटों में बरसात का दौर जारी है। जगह-जगह से भारी बरसात की खबरें आ रही है। जिले के खमनोर क्षेत्र के मचीद गांव में भारी बरसात से घर के बाहर खड़ी दो कारे बरसाती पानी के बहाव में बह गई। कार मालिको ने पड़ोसियों की मदद से बहती कारों के आगे पत्थर डालकर कारों को रोका। मचीद गांव के पास ही बागेरी बांध रपट पर खतरे से ऊपर से ओवरफ्लो हो रहा है। बागेरी बांध का पानी जल्दी ही नाथद्वारा के नंदसमंद बांध में पहुंचने वाला है। जिला प्रशासन ने बागेरी बांध की तरफ जाने वाले रास्ते पर आवाजाही पर रोक लगा दी। जिला कलेक्टर अरुण मखीजा ने बरसात को देखते हुए किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए हर विभाग को अलर्ट मोड पर रखा हुआ है।
देवगढक़ो जोडऩे वाला पुलिया पानी में बहा
जिले के देवगढ़ उपखंड के स्वादड़ी गांव के पास दो गांव को जोडऩे वाला संपर्क पुलिया पानी के बहाव में बह गया है। तेज बारिश के कारण आए पानी के बहाव में पुलिया बह कर चला गया। पुलिया टूटने से गांव के बच्चे स्कूल नहीं पहुंच पाए वही ग्रामीण अपने दैनिक रोजमर्रा के काम से नहीं जा पाए। पुलिया टूटने पर ग्रामीणों ने घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए ठेकेदार को जिम्मेदार बताया है।
दो भाई बहनों के तालाब में डूबने से हुई मौत
रविवार शाम कुंभलगढ़ क्षेत्र के पीपला पंचायत के जड़पा गांव के तालाब में दो सगे भाई बहनों की पानी में डूबने से मौत हो गई। जड़पा गांव निवासी किशन सिंह के 9 वर्षीय बेटे रमेश और 11 वर्षीय बेटी भावना की पानी में डूबने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि जड़पा गांव के तालाब की पाल पर रविवार शाम रमेश और भावना भैंस चरा रहे थे कि अचानक रमेश का पैर फिसलने से वह तालाब में चला गया। रमेश को तैरना नहीं आता था। भाई को डूबते हुए देख बहन भावना ने भाई को बचाने के लिए तालाब में छलांग लगा दी। पानी गहरा होने से दोनों भाई बहन पानी में ही डुबकी खाने लगे और पानी में डूबने सेउनकी मौत हो गई। मौके पर पहुंचे पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को राज्य के पश्चिम और पूर्वी जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।जिसमें धौलपुर, भरतपुर, करौली, सवाई माधोपुर, अलवर, जयपुर, दौसा, टोंक, बूंदी, बारां, झालावाड़, राजसमंद ,कोटा, और भीलवाड़ा, जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, और जालौर सहित आसपास के इलाके शामिल है।
श्रावण मास का प्रथम सोमवार - मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया सहस . . .
2025-07-14 13:24:15
दौसा-गंगापुर रेलमार्ग पर मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतरा . . .
2025-07-12 13:05:15
मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने जोधपुर में खिलाड़ियों से की सीधी बात . . .
2025-07-11 13:22:08
ट्विंकल पुरोहित बनीं मिस राजस्थान 2025 . . .
2025-07-14 13:16:06
अमित शाह का OSD बताकर ज्वेलर युवती से गहने लिए . . .
2025-07-14 13:14:21
जयपुर में रविवार को रियासतकालीन परंपरा को जीवंत करते हुए ‘जयपुर . . .
2025-07-14 13:10:09