It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
राजसमंद लोकजीवन। विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने आज अटल शहरी पुनरुद्धार एवं परिवर्तन मिशन (अमृत 2.0) के अंतर्गत राजसमंद शहर की पेयजल संरचना के पुनुरुद्धार कार्यों का विधिवत शिलान्यास किया।
इस अवसर पर विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने देश के सर्वांगीण एवं संरचनात्मक विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। वर्ष 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु तीव्र संरचना विकास आवश्यक है। विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा जल जीवन मिशन के माध्यम से प्रत्येक घर तक शुद्ध पेयजल पहुँचाने का जो संकल्प लिया गया है, उसे राजस्थान की भाजपा सरकार एक जन अभियान के रूप में गंभीरता से क्रियान्वित कर रही है। उन्होंने कहा कि संरचनात्मक विकास से गांव, गरीब, युवा और महिलाओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आ रहा है।
उन्होंने बताया कि राजसमंद की वर्ष 2056 तक की संभावित जनसंख्या की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए अमृत योजना के अंतर्गत केन्द्र और राज्य सरकार की भागीदारी में 22 करोड़ रुपए की परियोजनाओं को स्वीकृति दी गई है। इन परियोजनाओं के पूर्ण होने पर शहर में पेयजल संकट की समस्या स्थायी रूप से समाप्त हो जाएगी। शिलान्यास किए गए प्रमुख कार्यों में साधना शिखर पर 62.7 लाख लीटर प्रतिदिन क्षमता का नवीन जल शोधन संयंत्र (लागत 147 लाख रुपये), विद्यमान संयंत्र में फ़िल्टर मीडिया का नवीनीकरण (20.93 लाख रुपये), 1500 किलो लीटर क्षमता के भूतल जलाशय का निर्माण (80 लाख रुपये), सनवाड़ में 100 किलो लीटर क्षमता का भूतल जलाशय (7 लाख रुपये), कोयड में 400 किलो लीटर क्षमता का उच्च जलाशय (70 लाख रुपये) एवं अरिहंत नगर में 100 किलो लीटर क्षमता का उच्च जलाशय (60 लाख रुपये) सम्मिलित हैं। इसके अतिरिक्त कुल लगभग 22.5 किलोमीटर लंबाई में पाइपलाइन कार्य भी प्रस्तावित हैं, जिससे पेयजल वितरण व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाया जाएगा।विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने कहा कि अमृत योजना के माध्यम से राजसमंद शहर में दीर्घकालिक पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को सशक्त किया जा रहा है, जिससे नागरिकों को निर्बाध, स्वच्छ एवं पर्याप्त जल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इन परियोजनाओं के पूरा होने से शहर के नागरिकों को लंबे समय तक लाभ मिलेगा और राजसमंद के विकास को नई गति मिलेगी। कार्यक्रम में जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता रामावतार सैनी, अधिशाषी अभियंता लोकेश सैनी, सहायक अभियंता दीपेश चौधरी, नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष मोहन कुमावत, पूर्व नगर अध्यक्ष सुभाष पालीवाल, उपाध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, वर्तमान अध्यक्ष दिनेश कुमावत, मंडल महामंत्री रजनीकांत साहू, भगवान सिंह, पूर्व सरपंच दिग्विजय सिंह, पूर्व सभापति सुरेश पालीवाल सहित अनेक पार्षद, कार्यकर्ता, पदाधिकारीगण और नागरिक गण उपस्थित रहे।
श्रावण मास का प्रथम सोमवार - मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया सहस . . .
2025-07-14 13:24:15
दौसा-गंगापुर रेलमार्ग पर मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतरा . . .
2025-07-12 13:05:15
मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने जोधपुर में खिलाड़ियों से की सीधी बात . . .
2025-07-11 13:22:08
ट्विंकल पुरोहित बनीं मिस राजस्थान 2025 . . .
2025-07-14 13:16:06
अमित शाह का OSD बताकर ज्वेलर युवती से गहने लिए . . .
2025-07-14 13:14:21
जयपुर में रविवार को रियासतकालीन परंपरा को जीवंत करते हुए ‘जयपुर . . .
2025-07-14 13:10:09