It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

पर्यावरण महोत्सव में राज्यपाल ने किया बालिकाओं का सम्मान, लगाया पीपल का पौधा
By Lokjeewan Daily - 05-08-2025

राजसमंद। राजसमंद जिले के पिपलांत्री गांव में सोमवार को पर्यावरण महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किशन राव बागडे रहे। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेंद्र काछवाल, पिपलांत्री मॉडल के प्रणेता श्याम सुंदर पालीवाल तथा पिपलांत्री प्रशासन की अनिता पालीवाल भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। महोत्सव के दौरान राज्यपाल ने गांव में इस वर्ष जन्मी बालिकाओं का सम्मान करते हुए उनका अभिनंदन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। राज्यपाल ने गांव की नर्सरी में पीपल का पौधा रोपकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। पिपलांत्री गांव की एक विशेष परंपरा के तहत हर वर्ष जन्म लेने वाली नवजात बालिका के जन्म पर उसके माता-पिता द्वारा 111 पौधे लगाए जाते हैं। इन पौधों की देखरेख की जिम्मेदारी स्वयं बालिकाएं उठाती हैं। यहां की बेटियां हर वर्ष रक्षाबंधन से पुर्व अपने भाइयों से पहले इन पेड़ों को राखी बांधती हैं और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेती हैं। इस मौके पर मुख्य अतिथि राज्यपाल हरिभाऊ किशन राव बागडे ने कहा कि पिपलांत्री गांव में साल में कितने पेड़ पौधे लगाना और उसका पेड़ तैयार करना और वह संभालना वह जीवित रखना आसान बात नहीं है उसके लिए मेहनत चाहिए उसके लिए प्रेम चाहिए उसके लिए एक लगन चाहिए। श्याम सुंदर जो उद्देश्य है वह उद्देश्य ही उनको मालूम है की पेड़ लगाने से क्या होता है पेड़ लगाने से राजस्थान वालों को गर्मी के दिन तो बहुत ध्यान आता होगा कि हमारे गांव में ज्यादा पेड़ रहते थे तो इतनी गर्मी नहीं होती थी और जिस गांव में ज्यादा पेड़ है उसे गांव के गर्मी कम है पेड़ से ऑक्सीजन भी मिलता है। पिपलांत्री गांव में यह अनूठा कार्यक्रम न सिर्फ बेटियों के प्रति सम्मान को दर्शाता है बल्कि पूरे समाज को प्रकृति के प्रति जागरूक करने का भी प्रेरणादायक उदाहरण बन चुका है। हर वर्ष आयोजित होने वाले इस महोत्सव में जिला कलेक्टर अरुण कुमार हसीजा, पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता, अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश बुनकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र पारिख प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पिपलांत्री सहित आसपास के बड़ी संख्या में ग्रामीणजन और पर्यावरण प्रेमी मौजूद रहैं।

अन्य सम्बंधित खबरे