It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

आगामी पंचायत चुनावों को लेकर करें समुचित तैयारियां, कोई लापरवाही न हो - कलक्टर
By Lokjeewan Daily - 25-08-2025

राजसमंद लोकजीवन। जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संपर्क पोर्टल की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने वीसी में अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। वीडियो कॉन्फ्रेंस में एडीएम नरेश बुनकर, सीईओ बृजमोहन बैरवा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी वीसी कक्ष एवं लाइव लिंक से जुड़े तथा ब्लॉक स्तरीय अधिकारी भी कनेक्ट हुए।  इस दौरान उन्होंने संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की बारीकी से समीक्षा की और समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिए। कलक्टर ने कहा कि विभागवार डिस्पोजल टाइम को पाक्षिक रूप से तुलना करें और जिन अधिकारियों का निस्तारण समय कम हो रहा है, वे आगे से कार्यशैली त्वरित करें। कलक्टर ने लेवल प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पर पेंडिंग शिकायतों की समीक्षा के दौरान उच्च स्तर पर लंबित शिकायतों के संबंध में संबंधित अधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से इंटीमेट करने के निर्देश दिए ताकि शिकायतें समय पर हल हों और परिवादियों को राहत मिले। इसके साथ ही मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त लंबित प्रकरणों की भी कलक्टर ने समीक्षा की और लंबित रखने वाले अधिकारियों को क?ी शब्दों में कहा कि विलंब स्वीकार्य नहीं है। कलक्टर ने सभी ईआरओ, एईआरओ आदि को मतदाता सूचियों के संबंध में दिशा-निर्देश दिए। आगामी पंचायत चुनाव को लेकर प्रगणक नियुक्त करने, वॉटर लिस्ट वेरीफाई करने आदि संबंधी निर्देश दिए। साथ ही पंचायत चुनावों को लेकर अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए जरूरी तैयारियां करने के निर्देश दिए ताकि आगामी चुनाव निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हों। निर्देश दिए कि हर ग्राम पंचायत और उनमें सम्मिलित गांवों का लेटेस्ट नोटिफिकेशन बीडीओ से प्राप्त करें, कंट्रोल टेबल बनाते हुए पूरी सतर्कता एवं गंभीरता बरतें, कोई क्षेत्र छूटे नहीं, कोई क्षेत्र दो जगह न आ जाए, अच्छे से मिलान करें और पूर्ण रूप से संतुष्ट होने के बाद ही भेजें, चुनाव को लेकर पूरी तरह संवेदनशीलता बरतें एवं सभी सर्कुलर समय से प?कर अमल में लाएं।  कलक्टर ने यह भी निर्देश दिए कि नशा मुक्त भारत अभियान के तहत सभी स्कूलों में युवा क्लब का गठन करवा कर अधिकाधिक गतिविधि कराएं। हर विद्यालय में गतिविधि हो और एंट्री भी समय से सुनिश्चित करें। सभी उपखंड अधिकारी ब्लॉक स्तर पर इन कार्यक्रमों का सफल आयोजन कराएं। फार्मर रजिस्ट्री शिविरों संबंधी लंबित कार्य जल्द पूर्ण करने निर्देश दिए और कहा कि कोई भी किसान वंचित न रहे। एडीएम बुनकर ने सभी उपखंड अधिकारियों को राजस्व विभाग एवं अन्य विभागों द्वारा वांछित सूचनाएं जल्द से जल्द भिजवाने के निर्देश दिए। पशुपालन विभाग के भूमि आवंटन के प्रकरण एवं अन्य भूमि आवंटन प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए। एडीएम ने खरीफ गिरदावरी को लेकर भी समुचित कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश सभी उपखंड अधिकारियों को दिए ताकि गिरदावरी समय से पूरी की जा सके। जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा ने संबल योजना के तहत बैठकें होने की जानकारी कलक्टर को दी। कलक्टर ने कहा कि योजना के तहत होने वाले कार्यों की सूची तैयार कर प्रेषित करें ताकि योजना सफल हो सके। सीएमएचओ डॉ हेमंत बिंदल ने मौसमी बीमारियों से रोकथाम को लेकर हो रही गतिविधियों की जानकारी साझा की, कलक्टर ने सभी विभागों को मौसमी बीमारियों को लेकर सौंपे गए दायित्व निर्वहन करने के निर्देश दिए। 

अन्य सम्बंधित खबरे