It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
राजसमंद। नगर परिषद द्वारा आयोजित पांच दिवसीय गणपति महोत्सव का समापन रविवार को गणपति बप्पा की भव्य शोभायात्रा और विसर्जन के साथ हुआ। शहर के विभिन्न पांडालों में विराजित 100 से अधिक गणपति प्रतिमाओं को भक्तों ने पूरे उत्साह, श्रद्धा और धूमधाम से विदाई दी। अरविंद स्टेडियम से दोपहर 2:30 बजे शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ। इससे पहले नगर परिषद सभापति अशोक टांक और सैकड़ों श्रद्धालुओं ने गणपति प्रतिमा के समक्ष हवन व महाआरती कर बप्पा का पूजन किया। इसके बाद शोभायात्रा हुसैनी चौक, सदर बाजार, दाणी चबूतरा, मालीवाड़ा, कलालवाटी और किशोर नगर मार्गों से होती हुई नौ चौकी झील पहुंची, जहां नगर परिषद द्वारा बनाए गए कुंड में प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। ढोल-नगाड़ों, डीजे साउंड और भजनों की गूंज से पूरा शहर भक्तिमय माहौल में सराबोर रहा। महिला-पुरुष, युवा-बच्चे और बुजुर्ग "बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ" के जयकारों के साथ नाचते-गाते चलते रहे। शोभायात्रा के दौरान जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर गणपति बप्पा को विदाई दी। शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण रहे राजस्थान के प्रसिद्ध भजन गायक प्रेम शंकर जाट, जिनके लाइव कार्यक्रम में हजारों युवाओं ने उल्लास और जोश के साथ भागीदारी की। गणपति विसर्जन शोभायात्रा ने पूरे राजसमंद शहर को भक्ति और आस्था के रंग में रंग दिया।
सीएनजी संस्थाओं को भी आधारभूत ढांचा विकसित करने के काम में तेजी ल . . .
2025-09-04 15:26:40
एसआई भर्ती रद्द करने के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती, डिवीजन बेंच . . .
2025-09-04 15:20:22
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जीएसटी परिषद के फैसले पर किया स्वागत . . .
2025-09-04 15:16:29
। नगर निगम हेरिटेज के वार्ड 63 में भानू सैनी 59 वोट से विजयी . . .
2025-09-04 15:29:29
जयपुर में परकोटा बना दरिया, गाड़ियां फंसीं, बिजली गुल . . .
2025-09-03 13:53:52
श्रीखंड, फ्लेवर्ड मिल्क और कोल्ड कॉफी के दाम बढ़े . . .
2025-09-03 13:49:27