It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
- कल निकलेगी शाही सवारी
राजसमंद। मेवाड़ के सुप्रसिद्ध गढ़बोर धाम चारभुजा नाथ मंदिर में आज से जलझूलनी एकादशी का तीन दिवसीय मेला धूमधाम से शुरू हो गया। मेले की मुख्य शाही सवारी 3 सितंबर (बुधवार) को निकाली जाएगी। इस अवसर पर भगवान चारभुजा नाथ सोने की पालकी में विराजमान होकर दूधतलाई तक शोभायात्रा करेंगे, जिसमें लाखों श्रद्धालु शामिल होंगे। मेले को लेकर मंदिर प्रांगण और नगर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 11 स्थानों पर पानी के टैंकर, तीन स्थानों पर चिकित्सा टीमें और पार्किंग के लिए मोराना बस स्टैंड व शुगर फैक्ट्री बाईपास पर व्यवस्था की गई है। पूरे आयोजन पर निगरानी के लिए पुलिस प्रशासन ने ड्रोन, सीसीटीवी कैमरे और सादी वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। आपात स्थिति से निपटने के लिए एंबुलेंस और क्रेन भी तैयार रखी गई हैं। बुधवार को निकालने वाली शाही सवारी के लिए सोने और चांदी के वेवाण की विशेष सफाई सुरक्षा के बीच पूरी कर ली गई है। परंपरा अनुसार प्रभु सोने के वेवाण में नगर भ्रमण करते हुए दूध तलाई पहुंचते हैं और शाही स्नान के बाद चांदी के वेवाण में विराजमान होकर मंदिर लौटते हैं। इस दौरान गुर्जर समाज के सैकड़ों सेवादार पारंपरिक परिधान में सोने-चांदी की छडय़िों के साथ सवारी में शामिल होंगे। जलझूलनी की शाही सवारी में मंदिर परिसर से दूध तलाई मार्ग में कई क्विंटल भर गुलाल उड़ाई जाएगी और पूरा वातावरण भक्तिमय व गुलाबी रंग में रंग जाएगा। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए धर्मशालाओं में व्यवस्था की गई है।
5000 वर्ष पुराना है भगवान चारभुजा नाथ का मंदिर
महाभारत काल में पांडवों ने वनवास के अंतिम समय यहां भगवान विष्णु की चतुर्भुज प्रतिमा स्थापित की थी। तभी से यह प्रतिमा चारभुजा नाथ के नाम से प्रसिद्ध हुई और मेवाड़ के आराध्य देव माने जाते हैं। एक हजार गुर्जर समाज परिवार के लोग भगवान चारभुजा नाथ की सेवा पूजा करते हैं। जलझूलनी के अवसर पर भगवान चारभुजा नाथ के दर्शन करने के लिए गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र सहित विभिन्न राज्यों से आने वाले एक लाख से अधिक श्रद्धालु इस मेले में शामिल होंगे। प्रशासन और मंदिर कमेटी की ओर से दर्शन व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए विशेष तैयारियां की हैं।
500 पुलिसकर्मी संभालेंगे श्रद्धालुओं की सुरक्षा जिम्मा
चारभुजा थाना अधिकारी प्रीति रतनु ने बताया कि चारभुजा नाथ के 3 सितंबर बुधवार को भरने वाले विशाल जलझूलनी मेले में करीब 500 पुलिसकर्मीयो के साथ 7 से 8 थानों के थाना अधिकारी चारो डीवाईएसपी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र पारीक श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभालेंगे। सुरक्षा कर्मियों में राजस्थान पुलिस, एमबीसी, होम गार्ड और महिला पुलिसकर्मी मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे। चारभुजा मंदिर परिसर चौक, शाही सवारी मार्ग दूध तलाई पर सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि दूध तलाई में पानी की अच्छी आवक देखते हुए लोगों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए सिविल डिफेंस की टीम मौके पर तैनात रहेगी। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए पुलिस ने शहर में कंट्रोल रूम स्थापित किए हैं।
सीएनजी संस्थाओं को भी आधारभूत ढांचा विकसित करने के काम में तेजी ल . . .
2025-09-04 15:26:40
एसआई भर्ती रद्द करने के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती, डिवीजन बेंच . . .
2025-09-04 15:20:22
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जीएसटी परिषद के फैसले पर किया स्वागत . . .
2025-09-04 15:16:29
। नगर निगम हेरिटेज के वार्ड 63 में भानू सैनी 59 वोट से विजयी . . .
2025-09-04 15:29:29
जयपुर में परकोटा बना दरिया, गाड़ियां फंसीं, बिजली गुल . . .
2025-09-03 13:53:52
श्रीखंड, फ्लेवर्ड मिल्क और कोल्ड कॉफी के दाम बढ़े . . .
2025-09-03 13:49:27