It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
राजसमंद। कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के बाद रोडवेज बस स्टैंडों पर परीक्षार्थियों को भारी अव्यवस्था का सामना करना पड़ा। शासन-प्रशासन की लापरवाही से परीक्षार्थी देर रात तक बसों का इंतजार करते रहे। इस दौरान बालाजी मित्र मंडल (बजरंग चौराहा) ने आगे बढक़र परीक्षार्थियों को सहारा दिया और करीब 500 खाने के पैकेट के साथ बच्चों के रहने और सोने की व्यवस्था की। मित्र मंडल के कैलाश निष्कलंक ने बताया कि मित्र मंडल की ओर से परीक्षार्थियों को हर संभव मदद की जा रही है और रात में 500 लोगों के रुकने की व्यवस्था की है। शहर में 14 सितंबर रविवार को कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए 11 परीक्षा केंद्रों पर दो पारियों में करीब 7500 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई थी। इनमें से लगभग 4900 परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे थे। परीक्षा के बाद शाम होते-होते बस स्टैंड पर परीक्षार्थियों की एक साथ भारी भीड़ जमा हो गई। कांकरोली रोडवेज बस स्टैंड पर शाम 6 बजे से ही परीक्षार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी, जो देर रात 11 बजे तक जमी रही। यहां किसी भी प्रकार की मूलभूत सुविधा या पुलिस व्यवस्था नजर नहीं आई। राजसमंद रोडवेज डिपो पर फोन लगाने के बाद कोई जवाब नहीं मिला यहां तक की काकरोली रोडवेज बुकिंग काउंटर बंद कर दिया गया। वहीं, राजनगर बस स्टैंड पर भी परीक्षार्थियों की भारी भीड़ रही। हालात बिगड़ते देख रात करीब 9 बजे थाना अधिकारी सवाई सिंह जाब्ते के साथ पहुंचे और परीक्षार्थियों को व्यवस्थित रूप से बसों में बैठाने की व्यवस्था की। उधर, शनिवार रात को भी परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों को रुकने की उचित व्यवस्था नहीं मिल पाई थी, जिसके चलते उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
विधानसभा अध्यक्ष ने कैमरों पर प्रतिपक्ष के आरोपों को बताया निराधा . . .
2025-09-11 16:17:07
हाईटेक-हैरिटेज के अनूठे संयोजन के साथ विश्वस्तरीय सुविधाएं होंगी . . .
2025-09-11 16:14:39
मुख्यमंत्री ने उपराष्ट्रपति चुनाव में विजयी श्री सी.पी. राधाकृष् . . .
2025-09-10 12:43:25
मुरलीपुरा पुलिस ने दस हजार रुपए के इनामी डकैत को अरेस्ट किया . . .
2025-09-11 16:06:57
जयपुर में पांच मकानों को JCB से गिराया गया . . .
2025-09-11 16:05:13
जनसंपर्क सेवा के पूर्व अधिकारी गोविन्द पारीक मुख्यमंत्री कार्यालय . . .
2025-09-10 14:14:49