
It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
राजसमंद। कुंवारिया थाना क्षेत्र के डूमखेड़ा इलाके में स्थित जंगल में बने फार्म हाउस पर रविवार रात ग्रामीणों ने छापा मारकर अनैतिक गतिविधियों का पर्दाफाश किया। ग्रामीणों ने होटल से शराब की बोतलें, संदिग्ध सामग्री बरामद की और एक महिला व पुरुष को रंगे हाथों पकड़ा। इस दौरान फार्म हाउस मालिक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर कुंवारिया पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाइश की। कुंवारिया थाना अधिकारी उदयलाल ने बताया कि रविवार देर रात सूचना मिली कि डुमखेड़ा गांव में बने फार्म हाउस पर ग्रामीणों ने धावा बोलते हुए अनैतिक कार्य करते हुए संदिग्ध लोगों को पकड़ा है। फार्म हाउस पर शराब की बोतले और कई संदिग्ध वस्तुएं जब्त की है । मौके पर पहुंची पुलिस ने दो संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार कर थाने पर लेकर आए और धारा 151 में पाबंद किया है। फार्म हाउस मालिक की कोरोना में मौत होने के बाद फार्म हाउस का संचालन कर रहा व्यक्ति मौके से फरार हो गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि जंगल में बने फार्म हाउस पर लंबे समय से संदिग्ध गतिविधियां चल रही थीं। पुलिस को बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी यहां पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। गांव में हमारी बहू बेटियों पर इसका असर गलत पड़ रहा था इसलिए ग्रामीणों ने मिलकर संयुक्त रूप से कार्रवाई की। करीब एक माह पहले भी फार्म हाउस मालिक को पाबंद किया गया था, बावजूद इसके फार्म हाउस में अनैतिक कार्य जारी रहे। लगातार मिल रही शिकायतों से नाराज ग्रामीणों ने रविवार को सामूहिक रूप से फार्म हाउस पर धावा बोला। मौके से बरामद आपत्तिजनक सामग्री को पुलिस ने कब्जे में लिया है। फिलहाल पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है।
होटल नुमा बना रखा था फार्म हाउस
डुमखेड़ा के ग्रामीणों ने बताया कि गांव के नजदीक सुनसान जगह पर पिछले कई वर्षों से होटलनुमा फार्म हाउस बनाकर अनैतिक कार्य किए जा रहे थे फार्म हाउस के अंदर तीन से चार कमरे स्विमिंग पूल और गार्डन बना रखा था। यहां पर हर रात अनैतिक गतिविधियों की जा रही थी फार्म हाउस के अंदर परी मात्रा में खाली शराब की बोतले और संदिग्ध वस्तुएं मिली है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कैमरों पर प्रतिपक्ष के आरोपों को बताया निराधा . . .
2025-09-11 16:17:07
हाईटेक-हैरिटेज के अनूठे संयोजन के साथ विश्वस्तरीय सुविधाएं होंगी . . .
2025-09-11 16:14:39
मुख्यमंत्री ने उपराष्ट्रपति चुनाव में विजयी श्री सी.पी. राधाकृष् . . .
2025-09-10 12:43:25
मुरलीपुरा पुलिस ने दस हजार रुपए के इनामी डकैत को अरेस्ट किया . . .
2025-09-11 16:06:57
जयपुर में पांच मकानों को JCB से गिराया गया . . .
2025-09-11 16:05:13
जनसंपर्क सेवा के पूर्व अधिकारी गोविन्द पारीक मुख्यमंत्री कार्यालय . . .
2025-09-10 14:14:49