
It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
- अधिकारी बजा रहे सफल अभियान का डंका
- राजसमंद में उड़ रही नियमों की धज्जियां
राजसमंद लोकजीवन। प्रदेशभर में 4 से 18 नवंबर तक चल रहा सडक़ सुरक्षा अभियान अब तक सिर्फ कागजों और बैठकों तक ही सीमित नजर आ रहा है। जमीनी हकीकत यह है कि सडक़ों पर न तो किसी प्रकार की जागरूकता रैली दिखाई दे रही है, न ही हेलमेट और सीट बेल्ट के प्रति कोई विशेष अभियान चलाया जा रहा है। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में खुलेआम परिवहन नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। सबसे चिंताजनक स्थिति स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर है। ग्रामीण इलाकों में नाबालिग बच्चे स्कूल बसों की छत पर बैठकर सफर कर रहे हैं, वहीं शहर में कई नाबालिग बिना हेलमेट स्कूटी और बाइक चलाते हुए स्कूल आते-जाते दिखाई दे रहे हैं। जानकारी के अनुसार यह स्थिति नई नहीं है। करीब छह माह पूर्व लोकजीवन ने परिवहन विभाग को इस गंभीर लापरवाही से अवगत कराया था, जब बच्चों को बस की छत पर बैठाकर ले जाया जा रहा था। इसके बावजूद डीटीओ अभिजीत सिंह द्वारा अब तक संबंधित बस चालक या स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। लोगों का कहना है कि अगर परिवहन विभाग ने समय रहते सख्ती दिखाई होती, तो आज सडक़ सुरक्षा अभियान का असर सडक़ों पर साफ नजर आता। फिलहाल, अभियान का उद्देश्य और संदेश दोनों ही औपचारिकता की भेंट चढ़ते दिख रहे हैं।
आईएएस वी श्रीनिवास राजस्थान के नए मुख्य सचिव नियुक्त . . .
2025-11-17 12:38:17
पहले लोग संघ के काम पर हंसते थे:आज डंका बज रहा है-मोहन भागवत . . .
2025-11-17 12:20:49
राजस्थान में बुजुर्गों को घर बैठे मुफ्त दवा पहुंचाने की योजना इसी . . .
2025-11-17 12:16:40
मोती डूंगरी इलाके में खुला नया बल्दवा क्लिनिक सेंटर . . .
2025-11-17 12:43:00
वसुंधरा राजे पहुंचीं अल्का गुर्जर के घर, पिता को दी भावभीनी श्रद् . . .
2025-11-17 12:40:21
शादी के 4-महीने बाद महिला की मौत,गले पर मिले निशान . . .
2025-11-17 12:26:07