It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

राजसमंद में हाईटेक ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक बनकर तैयार, जल्द होगी टेस्टिंग
By Lokjeewan Daily - 21-11-2025

राजसमंद। जिला मुख्यालय पर अत्याधुनिक ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक का निर्माण पूरा हो गया है और जल्द ही यहां ड्राइविंग लाइसेंस के टेस्ट शुरू हो जाएंगे। लगभग 2 करोड़ की लागत से मारुति सुजुकी कंपनी के सहयोग से तैयार इस ड्राइविंग ट्रैक में आधुनिक तकनीक का पूरा समावेश किया गया है। परिवहन अधिकारी अभिजीत सिंह ने बताया कि प्रदेश में बढ़ती सडक़ दुर्घटनाओं को देखते हुए जिले में हाईटेक, कंप्यूटराइज्ड ड्राइविंग ट्रैक की का निर्माण किया गया है। दुर्घटनाओ को ध्यान में रखते हुए आरएसआरटीसी द्वारा गुडग़ांव स्थित मारुति सुजुकी कंपनी के बिच करार होने के बाद कंपनी के सहयोग से इसका निर्माण कराया गया है।
अत्याधुनिक ट्रैक यह होगी सुविधा
परिवहन अधिकारी अभिजीत सिंह ने बताया कि जिला मुख्यालय पर बन रहे अत्याधुनिक ड्राइविंग ट्रैक साधन सुविधा सुसज्जित होगा इसमें टू व्हीलर और फोर व्हीलर के लिए दो अलग-अलग ट्रैक बनाई गई हैं। दोनों ट्रैक पर 360 डिग्री व्यू वाले 20 हाईटेक कैमरे लगाए जाएंगे, जिनकी लाइव फीड दोनों अलग-अलग कंट्रोल रूम से मॉनिटर की जाएगी। ड्राइविंग टेस्ट के दौरान प्रतिभागी की हर गतिविधि कंप्यूटर सिस्टम के माध्यम से रिकॉर्ड और नजर रखी जाएगी। हाईटेक ड्राइविंग ट्रैक परिसर में एक अत्याधुनिक कार्यालय भी बनाया गया है, जिसमें टेस्टिंग, मॉनिटरिंग और प्रतिभागियों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। अधिकारी ने बताया कि इस सिस्टम के शुरू होने के बाद बिना टेस्ट ड्राइविंग किए दलालों के माध्यम से बनाए जाने वाले लाइसेंस पर पूर्ण विराम लग जाएगा। यहां केवल वही अभ्यर्थी पास होगा जो ट्रैक पर की गई कंप्यूटराइज्ड परीक्षा में सफल होगा। टेस्ट में फेल होने वाले को दोबारा तैयारी के लिए सात दिन का समय दिया जाएगा। नई प्रणाली के शुरू होने से लाइसेंस प्रक्रिया में पारदर्शिता बढ़ेगी और सडक़ सुरक्षा में भी बड़ा सुधार होने की उम्मीद है।

अन्य सम्बंधित खबरे