It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
दमिश्क । दक्षिणी सीरिया में पांच दिनों तक चले संघर्ष के बाद सीरिया ने सीजफायर पर सहमति जताई है। इसी के साथ उसने स्वैदा शहर से अपनी सेना को वापस बुलाना शुरू कर दिया। इस बीच सीरिया के अंतरिम राष्ट्रपति अहमद अल-शरा ने ड्रूज नागरिकों और उनके अधिकारों की रक्षा को प्राथमिकता बताया है। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने इसका ऐलान किया। उन्होंने एक्स पोस्ट पर कहा, " पिछले सप्ताह के आखिर से चल रहे सांप्रदायिक संघर्ष में शामिल पक्ष युद्धविराम के लिए विशिष्ट कदमों पर सहमत हो गए हैं।" इससे आज रात इस परेशान करने वाली और भयावह स्थिति का अंत हो जाएगा। इसके लिए सभी पक्षों को अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करना होगा और हम उनसे यही अपेक्षा करते हैं।"
इससे पहले दमिश्क पर इजराइली एयरस्ट्राइक के बाद अहमद अल-शरा ने ड्रूज नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा, "हम आपको किसी बाहरी पक्ष के हाथों में सौंपने के किसी भी प्रयास का विरोध करते हैं।"
उन्होंने इजरायल को निशाने पर लेते हुए कहा, "हम उन लोगों में से नहीं, जो युद्ध से डरते हैं। हमने अपना जीवन चुनौतियों का सामना करने और अपने लोगों की रक्षा करने में बिताया है, लेकिन हमने सीरिया के लोगों के हितों को अराजकता और विनाश से ऊपर रखा है।"
अल-शरा ने कहा, 'इजरायल हमारी जमीन को अराजकता के अखाड़े में बदलना चाहता है। सीरियाई लोग अपनी गरिमा की खातिर लड़ने के लिए तैयार हैं। हम इस धरती के बच्चे हैं और इजरायल की कोशिशों को नाकाम करने में सक्षम हैं। हम उन लोगों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए उत्सुक हैं, जिन्होंने हमारे ड्रूज लोगों को नुकसान पहुंचाया है। उनके अधिकारों की रक्षा हमारी प्राथमिकताओं में सबसे ऊपर है।'
अंतरिम राष्ट्रपति ने आरोप लगाया है कि इजरायल ने नागरिक और सरकारी सुविधाओं को बड़े पैमाने पर निशाना बनाया है।
अहमद अल-शरा ने कहा, "इससे स्थिति काफी जटिल हो गई। मामला बड़े पैमाने पर बिगड़ गया, लेकिन अमेरिकी, अरब और तुर्की मध्यस्थता के प्रभावी हस्तक्षेप ने क्षेत्र को एक अज्ञात और अनिश्चित भविष्य से बचा लिया।"
मिडिल ईस्ट में बीते कुछ वर्षों से युद्ध छिड़ा है। सोमवार से ही इजरायल, सीरिया की सेना को निशाना बनाना शुरू कर दिया था।
सीरिया के दक्षिणी शहर स्थित स्वैदा में स्थानीय सुरक्षा बलों और ड्रूज समुदाय के लड़ाकों के बीच झड़प की खबरें सामने आईं, जिसके बाद इजरायल ने सीरियाई बलों को निशाना बनाना शुरू किया। इस झड़प में अब तक सैकड़ों लोग मारे गए।
इजरायल ने सीरिया का राजधानी दमिश्क पर हवाई हमला करते हुए रक्षा मंत्रालय को निशाना बनाया था।
गैस आधारित अर्थव्यवस्था की ओर राजस्थान का बड़ा कदम, कैबिनेट बैठक . . .
2025-07-18 17:40:23
राजस्थान की अधीनस्थ अदालतों में कामकाज हुआ ठप . . .
2025-07-18 17:36:03
राजस्थान में 2150 पदों पर निकली वैकेंसी . . .
2025-07-18 17:33:28
वरिष्ठजन तीर्थयात्रा योजना-2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू . . .
2025-07-18 17:42:06
जयपुर से एक प्रॉपर्टी कारोबारी का किडनैप कर 50 लाख रुपए मांगने का . . .
2025-07-18 17:37:54
अमित शाह जवाब दें,कन्हैयालाल-परिवार को न्याय कब मिलेगा:गहलोत . . .
2025-07-17 13:11:31