It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

तंज़ानिया में चुनावी विरोध प्रदर्शनों पर कार्रवाई, सैकड़ों मौतों की आशंका
By Lokjeewan Daily - 01-11-2025

तंज़ानिया। तंजानिया में आम चुनाव के बाद छिड़े हिंसक विरोध प्रदर्शनों ने हालात को बेहद तनावपूर्ण बना दिया है। मुख्य विपक्षी दल चडेमा का दावा है कि पिछले तीन दिनों में सुरक्षा बलों की कार्रवाई के दौरान सैकड़ों प्रदर्शनकारियों की मौत हुई है। इंटरनेट बंद होने और संचार सेवाओं पर प्रतिबंध के कारण इन आंकड़ों की स्वतंत्र पुष्टि करना मुश्किल हो गया है। विपक्षी प्रवक्ता ने एएफ़पी को बताया कि सुरक्षा बलों के साथ झड़पों में “करीब 700” लोगों की मौत हुई है। वहीं तंज़ानिया में मौजूद एक राजनयिक सूत्र ने बीबीसी को बताया कि उपलब्ध विश्वसनीय जानकारियों के अनुसार कम से कम 500 मौतें हुई हैं। हालांकि सरकार इन दावों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया बताते हुए हिंसा के स्तर को कम करके दिखा रही है। सरकार ने अशांति रोकने के लिए देशभर में कर्फ़्यू को और बढ़ा दिया है। विरोध प्रदर्शनों का केंद्र ज्यादातर बड़े शहर रहे, जहां बड़ी संख्या में युवा चुनाव प्रक्रिया को “अनुचित” बताते हुए सड़कों पर उतरे।
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि सरकार ने विपक्ष की आवाज़ दबाकर लोकतंत्र को कमजोर किया है। मुख्य विपक्षी नेताओं में से एक जेल में बंद हैं, जबकि दूसरे को कथित तौर पर “तकनीकी खामियों” के आधार पर चुनाव लड़ने से रोक दिया गया था।
इन घटनाओं ने देश की मौजूदा राष्ट्रपति सामिया सुलुहू हसन और सत्तारूढ़ पार्टी चामा चा मापिंदुज़ी (CCM) की जीत की संभावना को और बढ़ा दिया है। राष्ट्रपति सामिया सुलुहू हसन ने साल 2021 में पदभार संभाला था और यह उनका पहला राष्ट्रपति चुनाव है।
देश में तनाव बरकरार है और मानवाधिकार संगठनों ने स्थिति पर गहरी चिंता जताई है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय भी हिंसा और मौतों की बढ़ती खबरों पर नजर बनाए हुए है।

अन्य सम्बंधित खबरे