It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
पीतल की लौंग क्या मिल जाती है, वह खुद को सराफ समझ बैठते हैं
जयपुर। राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने एक बार फिर ठहरे हुए पानी में कंकर फेंक दिया है। राजनीतिक विश्लेषक वसुंधरा राजे के बयान को भाजपा आलाकमान और सीएम भजनलाल शर्मा की आलोचना के तौर पर देख रहे है। वसुंधरा राजे के ताजा बयान के बाद यह अटकलें लगाई जा रही है कि उनकी निशाना पार्टी आलाकमान पर भी था। जबकि कुछ का मानना है कि राजे की आलोचना राज्य सरकार के भीतर के लोगों पर थी, जिसमें सीएम भजनलाल शर्मा और डिप्टी सीएम दीया कुमारी शामिल है।
राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने इशारों में अपने सियासी विरोधियों पर जमकर निशाना साधा है। राजे ने कहा-कई लोगों को पीतल की लौंग क्या मिल जाती है, वह अपने आप को सराफ समझ बैठते है। दरअसल, सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर के अभिनंदन समारोह में पहुंची राजे ने कहा कि ओम माथुर चाहे कितनी ही बुलंदियों पर पहुंचे। इनके पैर सदा ज़मीन पर रहे हैं। इसीलिए इनके चाहने वाले भी असंख्य हैं। वरना कई लोगों को पीतल की लौंग क्या मिल जाती है, वह अपने आप को सराफ समझ बैठते हैं। सियासी जानाकर राजे के बयान के अलग-अलग सियासी मायने निकाल रहे है। राजनीतिक विश्लेषक राजे का इशारा सीएम भजनलाल शर्मा की ओर मान रहे है। क्योंकि भजनलाल शर्मा पहली बार विधायक बने है। पहला चुनाव जीतने के बाद ही मुख्यमंत्री बन बैठे। इसे लेकर वसुंधरा राजे के मन में टीस है।
राजे ने कहा कि माथुर से ऐसे लोगों को सीख लेना चाहिए कि चाहत बेशक आसमां छूने की रखो, पर पांव हमेशा ज़मीं पर रखो। राजे ने उन्हें सिक्किम का गवर्नर बनाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का आभार भी व्यक्त किया। राजे ने कहा कि पीएम के करीबी माथुर ऊपर से गरम, भीतर से नरम हैं। जिन्होंने छत्तीसगढ़ में कमल खिलाकर असंभव को संभव किया।
राजे ने कहा कि विपक्षी कुछ भी कहें गवर्नर रबर स्टांप नहीं होता है। फिर जैसा घुड़सवार होगा घोड़ा वैसे ही दौड़ेगा। माथुर कुशल घुड़सवार हैं। जिन्हें लगाम खींचना और चाबुक चलाना अच्छे से आता है। सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा है कि राज्यपाल किसी भी विधेयक को रोक सकता है। वह मंत्री परिषद की सलाह से काम तो करता हैं, लेकिन अनुच्छेद 166(2) के अनुसार उसका निर्णय ही अंतिम है। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 356 में राज्यपाल की सिफ़ारिश पर किसी भी बहुमत की सरकार को हटा कर उस प्रदेश में सरकार के सारे अधिकार राज्यपाल को मिल जाते हैं। इसलिए राज्यपाल शक्ति रहित नहीं, शक्ति सहित होता है। संविधान बनाते वक्त यह तय हुआ कि देश में जैसे राष्ट्रपति हैं, वैसे ही राज्य को गवर्न करने के लिए गवर्नर होंगे। इसलिए राज्य में गवर्नर ही सबसे शक्तिशाली होता है।
उल्लेखनीय है कि वसुंधरा राजे एक बड़ा चेहरा होने के बावजूद मुख्यमंत्री नहीं बनाई गईं। जबकि उनका नाम सबसे आगे चल रहा था। लेकिन उनकी जगह भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री बना दिया गया था। यहीं उनकी नाराजगी का कारण हो सकता है। इससे पहले 24 जून 2024 को वसुंधरा राजे ने पाला बदलने वाले नेताओं पर निशाना साधा था। राजे ने कहा कि आज लोग उस उंगली को पहले काट देते हैं, जिसे पकड़ कर चलना सीखते हैं। भंडारी ने पूर्व उप राष्ट्रपति भैरो सिंह शेखावत सहित कई नेताओं को आगे बढ़ाया था, लेकिन वफा का वह दौर अलग था।दरअसल,आजकल उन नेताओं ने भी उनसे दूरी कायम कर ली है। वसुंधरा का यह बयान उन नेताओं की तरफ इशारा माना गया जो पाला बदल गए थे।
कोटा ने एक और छात्र ने की आत्महत्या
05-09-2024
राजस्थान के 11 RAS अफसरों का IAS में प्रमोशन
04-09-2024
नवगठित जिलों की अभी और होगी समीक्षा
03-09-2024
यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि 2025 में सभी निकायों के च . . .
2024-09-12 13:26:57
सवाई माधोपुर, धौलपुर, भरतपुर में भारी बारिश, कई इलाके डूबे . . .
2024-09-12 13:22:18
राइजिंग राजस्थान: कोरिया के बाद जापान में रोड शो, जापानी व्यापार . . .
2024-09-11 13:26:14
राज्य स्तरीय हिन्दी दिवस समारोह 14 सितम्बर को . . .
2024-09-12 13:18:54
पुलिस ने विशेष ऑपरेशन ‘उल्लास’ चलाया:राजस्थान के 755 बच्चे लापता . . .
2024-09-11 13:19:27
गोविंददेवजी मंदिर में मनाई राधा अष्टमी उत्सव . . .
2024-09-11 13:00:13