It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
जयपुर, राजस्थान बीजेपी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि मंत्री बनने के बाद तो मैं शिखंडी बन गया हूं, जो करने की शक्ति थी, वो भी नहीं रही है। कभी सिर नहीं झुकाउंगा। कहां- "अब तो मंत्री भी नही हूं, मैंने इस्तीफा दे दिया, मैंने कई बार मुख्यमंत्री को भी कह दिया कि मेरा इस्तीफा स्वीकार कर लो। उन्होंने कहा क्यों? तो मैने कहा मैने 45 साल तक सवाई माधोपुर, टोंक, दौसा, अलवर, करौली, भरतपुर और धौलपुर क्षेत्र की जनता की हर दुख-दर्द में सेवा की है। मैं मोदी जी को बुलाया था, मोदी जी ने कहा था कि मैं सभा करूंगा। मैंने कहा ना आप दौसा में घर-घर चलो में पूर्वी राजस्थान की सातों सीट जिताऊंगा। लेकिन, जहां से मैं MLA हूं, वो सीट हार गया। मैं जिला दौसा की सीट हार गया, तो मैंने घोषणा की थी कि चुनावों में सीट हार गया तो मैं मंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दूंगा, इसके कारण मैंने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया।"
उन्होंने कहा, "मैं सच्चे मन से जनता की सेवा में लगा हूं। मैं नैतिकता की राजनीति करता हूं, इसलिए मैंने इस्तीफा दे दिया। अभी महाराज ने कहा था कि मंत्री नहीं रहोगे तो ज्यादा बल रहेगा लेकिन, मंत्री बनाने पर तो में शिखंडी बन गया, जो करने की शक्ति थी वो भी गायब हो गई। हठीले हमीर, जिसने अपने वचन निभाने के लिए प्राण न्योछावर कर दिया, दुश्मन के सामने सिर नहीं झुकाया।
किरोड़ी लाल मीणा ने कहा, "मैं भी वचन दे चुका हूं, जो मैंने विधानसभा चुनावों में दिया था। मैं किसी के सामने सिर झुकाने वाला नहीं हूं, सिर झुकेगा तो जनता जनार्दन के सामने झुकेगा। मुझे पद से मोह क्यों नही है, हर चीज का समय होता है। भगवान राम की सिंहासन पर बैठने की सभी तैयारियां हो गई थीं, लेकिन, उन्हें पिता के आदेश से वनवास जाना पड़ा। जब भगवान राम को ही सिंहासन छोड़ना पड़ा, तो डॉक्टर किरोड़ी लाल तो छोटी से चीज है। सिंहासन का कोई महत्व नहीं है। उन्होंने कहा, "मैं लड़ता रहूंगा और जनता का काम करता रहूंगा। मैं अकेला ही हजार के बराबर हूं। हार-जीत चलती रहती है।
कांग्रेस को ईवीएम की बैटरी पर सवाल उठाने से पहले अपनी बैटरी करनी . . .
2024-10-10 13:01:19
मंत्रियों को एस्कॉर्ट करने का कल्चर खत्म होना चाहिए- किरोड़ी मीण . . .
2024-10-09 12:07:03
अब हर छात्र की होगी 'अपार आईडी', एक क्लिक में मिलेगी पूरी जानकारी . . .
2024-10-09 12:06:29
36 साल पुराने 'सती' महिमामंडन मामले में आठ अभियुक्त बरी . . .
2024-10-10 13:05:11
जयपुर के जनाना हॉस्पिटल में महिला पार्षद नसरीन बानो ने रेजीडेंट ड . . .
2024-10-10 13:03:12
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने रतन टाटा के निधन पर शोक जताया : कहा -दूर . . .
2024-10-10 12:58:29