It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
पर्यटन दिवस के मौके पर शुक्रवार को सभी पर्यटन स्थलों पर मेहमानों का पारंपरिक अंदाज में स्वागत किया गया। पर्यटकों कों तिलक और माला पहनाकर स्वागत किया गया। आमेर महल, नाहरगढ़, हवामहल, जंतर-मंतर और अल्बर्ट हॉल पर काफी संख्या में टूरिस्ट्स नजर आए। हवामहल पर विदेशी पर्यटक कालबेलिया कलाकारों के साथ नाचते भी नजर आए। यहां लोक कलाकारों के साथ पर्यटकों ने लोक संस्कृति की छटा बिखेरी।
यहां पुरातत्व और टूरिज्म डिपार्टमेंट के अधिकारियों के सहयोग से स्वागत सत्कार कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें ट्रैवल ट्रेड के प्रतिनिधियों ने भी सहयोग दिया। इस वर्ष का विश्व पर्यटन दिवस, विभाग की ओर से टूरिज्म एण्ड पीस (पर्यटन और शांति) की थीम पर मनाया जा रहा है।
इन सभी पर्यटन स्थलों पर लोक कलाकारों की ओर से कालबेलिया नृत्य, कच्ची घोड़ी नृत्य, कठपुतली नृत्य, बहरुपिया, शहनाई वादन आदि मनमोहक प्रस्तुतियां सुबह से ही दी गईं। पर्यटन विभाग की ओर से अल्बर्ट हॉल पर शाम 6.30 बजे राजस्थानी लोक कला व सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा।
पर्यटन आयुक्त विजयपाल सिंह ने बताया- पर्यटन दिवस के अवसर पर विभाग की ओर से कई कार्यक्रमों का आयोजन किया होगा, इन कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत मुख्य कार्यक्रम अल्बर्ट हॉल पर आयोजित की जाने वाली सांस्कृति संध्या है। इसमें उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी।
अल्बर्ट हॉल पर आयोजित इस सांस्कृतिक संध्या में दर्शकों को जयपुर घराने का परम्परागत कथक व राजस्थानी लोक नृत्यों की जुगलबंदी देखने को मिलेगी। अपने आप में अनूठी कोरियोग्राफी से सजी इस सांस्कृतिक संध्या के दौरान कालबेलिया व घूमर नृत्य की भी प्रस्तुतियां दी जाएगी।
विजयपाल ने कहा- इस अवसर पर आरटीडीसी जोधपुर के मारवाड़ हॉल का वर्चु्अल उद्घाटन उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी की ओर से किया जाएगा। इस अवसर पर सोशल मीडिया कन्टेन्ट क्रिएटर्स को भी डिप्टी सीएम की ओर से सम्मानित किया जाएगा।
पीएम मोदी के साथ वसुंधरा राजे की मुलाकात . . .
2024-12-21 11:30:58
जयपुर अग्निकांड के बाद एक्शन में सरकार: ब्लैक स्पॉट्स को ठीक करने . . .
2024-12-21 11:30:25
राजस्थान में सरकारी शिक्षकों के ट्यूशन पढ़ाने पर होगी कार्रवाई . . .
2024-12-21 11:29:54
जयपुर में एलपीजी टैंकर ब्लास्ट के हादसे में शनिवार को दो और मौत . . .
2024-12-21 16:22:59
जयपुर में युवक का किडनैप, 10 लाख की फिरौती मांगी . . .
2024-12-21 16:17:08
जयपुर में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज:सीएम आवास घेरने . . .
2024-12-21 16:15:43