It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

कोटा में फिर एक स्टूडेंट ने दी जान, नहीं थम रहीं छात्र आत्महत्या की घटनाएं, इस साल 9 मौतें
By Lokjeewan Daily - 29-04-2024

कोटा, कोटा में एक बार फिर एक कोचिंग छात्र ने जान दे दी। आत्महत्या करने वाला छात्र सुमित हरियाणा के रोहतक का निवासी था, जो कोटा में रहकर नेट की तैयारी कर रहा था। घटना की जानकारी मिलने के बाद कुन्हाड़ी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। साथ ही मृतक छात्र के परिजनों को घटना के बारे में सूचना दी। पुलिस छात्र के परिजनों के कोटा पहुंचने का इंतजार कर रही है।

शाम से ही छात्र नहीं खोल रहा था गेट 
पुलिस ने बताया कि मृतक छात्र सुमित कुन्हाड़ी लैंडमार्क सिटी में उत्तम रेजिडेंसी नामक हॉस्टल में रह रहा था। छात्र शाम से ही अपने कमरे से बाहर नहीं निकला था। घरवाले भी उसे लगातार कॉल कर रहे थे। वह कोई जवाब नहीं दे रहा था। इसके बाद हॉस्टल वार्डन को इसकी जानकारी दी गई। वार्डन ने भी उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया  लेकिन कोई जवाब नहीं आया। इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। 

कमरे में नहीं थी हैंगिंग डिवाइस
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दरवाजा तोड़कर देखा तो छात्र फंदे पर लटका मिला। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जांच में पाया गया है कि जिस कमरे में छात्र ने फांसी लगाई थी, उसमें कोई हैंगिंग डिवाइस नहीं लगी हुई थी। अन्य कमरों को भी चेक किया गया तो उनमें भी हैंगिंग डिवाइस नहीं दिखी। इस मामले में हॉस्टल संचालक की लापरवाही सामने आई है। 

अब तक 9 कोचिंग छात्रों ने दी अपनी जान 
पहले भी कोचिंग छात्रों के सुसाइड मामलों में कमरों में हैंगिंग डिवाइस नहीं पाई गई है। ऐसे हॉस्टल के संचालकों के खिलाफ कार्रवाई कर हॉस्टल भी सीज किए गए हैं। कोटा में इस साल अब तक कुल 9 छात्रों ने सुसाइड किया है। इन छात्रों में बीटेक का स्टूडेंट भी शामिल है। नीट और जेईई की तैयारी करने वाले छात्रों के सुसाइड के पीछे मानसिक तनाव सामने आए हैं। प्रशासन की गाइडलाइंस भी छात्र आत्महत्याओं को नहीं रोक पा रही है।

 

नीट की तैयारी कर छात्रा कोटा से लापता, 8 दिन से नहीं मिला सुराग

कोटा, राजस्थान के कोटा से आए दिन अनहोनी की खबरें सामने आती रहती हैं। अब एक और परेशान करने वाली खबर सामने आई है। यहां नीट ( राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा ) की तैयारी कर रही 20 वर्षीय छात्रा पिछले दिनों से लापता है। एक हफ्ते से छात्रा का कोई सुराग नहीं लग पाया है। इस मामले पर जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि छात्रा को तलाश करने के लिए अलग-अलग टीम बनाई गई है। हालांकि, पिछले 8 दिनों से उसका कहीं पता नहीं चल पाया है।

कोटा से पिछले 8 दिनों से लापता छात्रा उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले की रहने वाली थी। छात्रा का नाम तृप्ति सिंह है। वह एक साल से कोटा के एक कोचिंग संस्थान में नीट की तैयारी कर रही थी। बीती 21 अप्रैल को वह लापता हो गई। तब से अभी तक तृप्ति का कहीं कुछ पता नहीं चल पाया है। पुलिस तृप्ति की लगातार तलाश कर रही है। अलग-अलग टीमें लगाई गई हैं। हालांकि, पुलिस को अभी तक इस मामले में सफलता नहीं मिल पाई है।

कोचिंग निकली पर पीजी नहीं पहुंची
तृप्ति पिछले 21 अप्रैल से लापता है। वह कोटा के गबरियाबावड़ी इलाके में एक किराए के पीजी में रह रही थी। मिली जानकारी के अनुसार, तृप्ति कोचिंग खत्म होने के बाद पीजी के लिए निकली थी, लेकिन कमरे पर नहीं पहुंची। तृप्ति जब काफी देर तक पीजी नहीं पहुंची तो केयरटेकर ने दो दिनों के बाद 23 अप्रैल को अनंतपुरा थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस एक्शन मोड में आई। पुलिस ने तृप्ति की तलाशी शुरू कर दी। हालांकि, एक हफ्ते के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। तृप्ति का कहीं पता नहीं लग पाया है। इस मामले पर बात करते हुए पुलिस उपाधीक्षक मनीष शर्मा ने रविवार को बताया कि छात्रा का मोबाइल बंद आ रहा है। छात्रा की तलाश के लिए पुलिस की टीमें लगाई गई हैं।

अन्य सम्बंधित खबरे