It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
राजस्थान में 23 हजार 820 पदों पर सफाई कर्मियों की नई विज्ञप्ति जारी की गई है। हालांकि रद्द की गई भर्ती विज्ञप्ति की तुलना में 977 पदों की संख्या कम है। 7 अक्टूबर से 6 नवंबर के बीच अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। खास बात ये है कि इस भर्ती में वही अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे। जिन्हें किसी भी नगरीय निकाय में ठेके, मस्टररोल या बीट पर एक वर्ष कार्य का अनुभव होगा। वाल्मीकि समाज सफाई श्रमिक संघ के साथ हुए समझौते के बाद राज्य सरकार ने अब सफाई कर्मचारियों की नए सिरे से भर्ती विज्ञप्ति जारी की है।
हालांकि इस बार 24 हजार 797 पदों के बजाय नई विज्ञप्ति 23 हजार 820 पदों पर निकाली गई है। इस भर्ती में राजस्थान के मूल निवासी ही आवेदन कर सकेंगे। सफाई कर्मचारी पद के लिए कोई शैक्षणिक योग्यता निर्धारित नहीं की गई है। योग्यता के पैमाने में अनुभव को शामिल किया गया है।
स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक कुमार पाल गौतम की ओर से जारी भर्ती विज्ञप्ति में स्पष्ट किया गया है की सफाई कर्मचारी के पद पर भर्ती के लिए सेनिटेशन (जैसे: सड़क की सफाई, सार्वजनिक सीवरेज की सफाई) का 1 वर्ष का कार्य अनुभव होना जरूरी होगा। इस संबंध में राज्य के किसी भी नगरीय निकाय से मुख्य अधिकारी, वरिष्ठ प्रबंधक, ठोस कचरा मुख्य प्रबंधक, कार्मिक उपायुक्त, आयुक्त या इस स्तर के अधिकारी के हस्ताक्षर युक्त अनुभव प्रमाण पत्र अनिवार्य होगा।
एक साल सफाई का अनुभव प्रमाण पत्र देना होगा
इस विज्ञप्ति के जारी होने के बाद वाल्मीकि समाज के लोगों में सबसे ज्यादा उत्साह है। जिसका बड़ा कारण सफाई कार्य के अनुभव को शामिल करने को बताया जा रहा है। इससे खुद-ब-खुद वाल्मीकि समाज के लोगों को प्राथमिकता मिल जाएगी। हालांकि चयन प्रक्रिया लॉटरी के आधार पर होगी। विज्ञप्ति में स्पष्ट किया गया है की सफाई कर्मचारी पद पर चयन नगरीय निकाय के निर्धारित पदों पर प्राप्त आवेदनों में से पात्र अभ्यर्थियों की ऑनलाइन लॉटरी सिस्टम सॉफ्टवेयर के जरिए किया जाएगा। प्रदेश में सबसे अधिक 3370 पदों पर जयपुर ग्रेटर नगर निगम में सफाई कर्मचारियों की भर्ती होगी। इसके अलावा जयपुर हेरिटेज में 707, सीकर में 550, जोधपुर दक्षिण में 417, जोधपुर उत्तर में 345, अलवर में 390, भरतपुर में 410, अजमेर में 470, उदयपुर में 407, बीकानेर में 1037, कोटा दक्षिण में 836, कोटा उत्तर में 448 सहित कुल 185 नगरीय निकायों के 23 हजार 820 रिक्त पदों पर भर्ती होगी।
ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे
इस भर्ती प्रक्रिया के लिए अभ्यर्थी 7 अक्टूबर से 6 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। अभ्यर्थी एसएसओ पोर्टल के माध्यम से वन टाइम रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा कराते हुए आवेदन कर सकेंगे। अभ्यर्थी सिर्फ एक नगरीय निकाय के लिए ही आवेदन कर सकेगा. इस भर्ती में 18 से 39 वर्ष आयु तक के अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे। हालांकि आयु सीमा में आरक्षण नियमों के तहत छूट दी जाएगी. सफल अभ्यर्थी को राज्य सरकार की ओर से मिलने वाले सातवें वेतन आयोग के अनुसार पे मैट्रिक्स लेवल-1 के आधार पर वेतनमान मिलेगा। हालांकि अभ्यर्थी को प्रोविजनल पीरियड से गुजरना होगा जिसमें राज्य सरकार की ओर से पहले से तय पारिश्रमिक ही दिया जाएगा।
किरोड़ी कैबिनेट तक तो पहुंचे, लेकिन सरकारी गाड़ी-बंगले से दूर, ज . . .
2024-10-03 11:23:11
कुछ बीजेपी नेता भी परेशान करते हैं, मुझे सबका करना आता है इलाज- क . . .
2024-10-03 11:22:39
‘30 अक्तूबर को खून से रंग देंगे राजस्थान’...जैश-ए-मोहम्मद की धमकी . . .
2024-10-03 11:19:02
जयपुर में कॉलेज-छात्र का किडनैप, 6 लाख की मांगी फिरौती . . .
2024-10-03 14:36:21
जयपुर में प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारी . . .
2024-10-03 14:35:11
मुख्यमंत्री ने नवरात्र स्थापना पर पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाल . . .
2024-10-03 14:32:51