It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

सरकार के दाएं-बाएं के फेर में उलझे आरएएस अफसर, कुर्सी संभालते ही हो रहे हैं ट्रांसफर
By Lokjeewan Daily - 08-10-2024

जयपुर, राजस्थान की भजनलाल सरकार ने सोमवार शाम को एक बार फिर आरएएस अफसरों की ट्रांसफर सूची जारी कर दी। बीते एक महीने में यह तीसरी लिस्ट है। खास बात यह है कि हर लिस्ट में कुछ नाम ऐसे हैं, जिनका फिर से तबादला किया गया है। या तो सरकार को अफसर या अफसरों को सरकार रास नहीं आ रही है। सोमवार देर शाम 83 आरएएस अफसरों की ट्रांसफर लिस्ट जारी कर दी गई। इस लिस्ट में कई नाम ऐसे हैं, जिनका तबादला पिछले 10 महीनों में 5 से 6 बार हो चुका है। सरकार यह तय नहीं कर पा रही है कि किस अफसर को कहां काम में लेना है। 

10 महीने में छठी बार ट्रांसफर
आरएएस अनूप सिंह और अमिता माना का पिछले 10 महीनों में छठी बार ट्रांसफर किया गया है। पिछली लिस्ट में उन्हें उपखंड अधिकारी सवाई माधोपुर लगाया गया था अब उनका तबादला उपखंड अधिकारी बसेड़ी कर दिया गया है। वहीं अमिता मान को उपखंड अधिकारी विराटनगर से हटाकर उपखंड अधिकारी रूपनगढ़ अजमेर लगाया गया है। 
इन्हें 5वीं बार बदला
आरएएस रामरतन सौंकरिया, बंशीधर योगी व अशोक कुमार शर्मा को पिछले 10 महीनों में पांचवी बार बदला गया है, वहीं उदयभानु चारण की चौथी बार बदली की गई है। पिछले महीने में 183 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया था, जिनमें आधे अफसरों का 17 दिन में फिर से ट्रांसफर किया गया। इतना ही नहीं आरएएस मुकेश चौधरी का तो जैसलमेर जिला परिषद के सीईओ की कुर्सी संभालते ही ट्रांसफर कर दिया गया, उन्होंने आज ही जैसलमेर जिला परिषद के सीईओ का पदभार ग्रहण किया था। पिछली लिस्ट में उन्हें डूंगरपुर से ट्रांसफर करके जैसलमेर जिला परिषद का सीईओ बनाया गया था और अब ट्रांसफर करके पाली जिला परिषद का सीईओ बनाया गया है।

अन्य सम्बंधित खबरे