It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
जयपुर, कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट किया था। उन्होंने सिर्फ इतना लिखा था कि 'बीजेपी-राजस्थान-दिल्ली-ली मेरिडियन होटल-रशिया।' कांग्रेस प्रवक्ता की इस पोस्ट की वजह से यह मामला चर्चा में आ गया। इसके बाद सोमवार को उन्होंने भाजपा नेताओं में मचे बवाल पर पलटवार किया। इसका मतलब पूछने पर उन्होंने कहा कि जब मन हुआ, तब ट्वीट कर दिया। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत रशियन विवाद पर कहा कि जब आरोप ही नहीं लगा तो स्पष्टीकरण क्यों दिया जा रहा है। बता दें कि भाजपा नेताओं ने कांग्रेस और सुप्रिया श्रीनेत पर चरित्रहनन करने का आरोप लगाया था। सोमवार को जयपुर में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा ति मैंने सोशल मीडिया पर चार शब्द क्या लिख दिए, भाजपा में हड़कंप मच गया और स्पष्टीकरण दिया जा रहा है। मुझे पता नहीं। मैंने तो किसी का नाम नहीं लिया तो क्लीन चिट किसे दी जा रही है। क्या यह चोर की दाढ़ी में तिनका नहीं है। मैंने बिना किसी का नाम लिए चार शब्द लिख दिए। भाजपा में उन चार शब्दों से हड़कंप मत जाता है।
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि मैं जयपुर या दिल्ली शहर लिख दूं तो कोई वार किया क्या? मैंने चार शब्द लिखे तो भाजपा को क्यों लगता है कि उनके साथ ऐसा हुआ। मेरे मन में आया रशिया-यूक्रेन का युद्ध चल रहा है। दिल्ली में रहती हूं। ऑफिस जाते हुए रोज ली मेरिडियन देखती हूं। वहां पर किस तरीके के किस्से कहानी हो रहे हैं। इसलिए मुझे राजस्थान की याद आई और मैंने यह लिख दिया। उन्होंने कहा कि मीडिया खोज करे तो ज्यादा बड़ी कहानी पता चलेगी।
मीडिया से बातचीत में सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि यह कौन सा उड़ता तीर है, जो भाजपा पकड़ रही है। मुझे पता नहीं। मैंने तो किसी का नाम नहीं लिया तो क्लीन चिट किसे दी जा रही है। क्या यह चोर की दाढ़ी में तिनका नहीं है। मैंने बिना किसी का नाम लिए चार शब्द लिख दिए। भाजपा में उन चार शब्दों से हड़कंप मत जाता है। क्यों मच जाता है? मुझे तो इसका अंदाजा नहीं है। इसका मतलब है कि वह खुद कुछ कंकाल ऐसे लेकर बैठे हैं। उन्होंने कहा कि आरोप क्या लगाया है, मैंने केवल चार-पांच शब्द लिखे हैं। इधर से स्पष्टीकरण दिया जा रहा है। जब आरोप ही नहीं लगा तो स्पष्टीकरण क्यों दिया जा रहा है। मैंने कहां कहा- बिलो द बेल्ट।
डिप्टी सीएम के पक्ष में उतरा प्रदेश नेतृत्व
सुप्रिया श्रीनेत के इस ट्वीट के बाद राजस्थान की राजनीति में हलचल मच गई। कई तरह के कयास लगाए जाने लगे। सोशल मीडिया पर विवाद बढ़ने के बाद पार्टी के प्रदेश नेतृत्व को सफाई देनी पड़ी। बता दें कि कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत से लेकर राष्ट्रीय जनता दल तक ने आरोप लगाए हैं। प्रेमचंद बैरवा को डिप्टी सीएम पद से हटाने की फर्जी खबर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और किरोड़ी लाल मीणा खुलकर प्रेमचंद बैरवा के समर्थन में आ गए हैं।
मुझे लगता है कि यह सस्ती राजनीति- राठौड़
दिल्ली के होटल में रूसी महिला विवाद में फैल रही चर्चा के सवाल पर मदन राठौड़ ने कहा था कि इसमें कोई भी बीजेपी नेता शामिल नहीं है। सिर्फ चरित्र हनन किया जा रहा है। मुझे लगता है कि यह सस्ती राजनीति है। किसी को भी इस स्तर तक नहीं गिरना चाहिए। इस तरह की चर्चा फैलाना, भ्रम पैदा करना, किसी भी व्यक्ति की छवि खराब करना, मुझे लगता है कि नेताओं को इससे बचना चाहिए। मैंने भी एक अखबार में पढ़ा था, मुझे नहीं पता कि किसके बारे में क्या लिखा गया था, लेकिन लोगों ने इसे इधर-उधर घुमाने की कोशिश की।
राजस्थान में घना कोहरा, विजिबिलिटी 30 मीटर से भी कम:जयपुर, अजमेर . . .
2024-12-30 15:20:24
भजनलाल सरकार के लिए सिरदर्द बन सकता है 9 जिले और 3 संभाग निरस्त क . . .
2024-12-30 12:44:03
जिलों को खत्म करने के खिलाफ कांग्रेस करेगी सड़क से लेकर सदन तक जन . . .
2024-12-30 12:43:27
विश्व जागृति मिशन जयपुर मंडल ने किए जरूरतमंदों को कंबल वितरित . . .
2024-12-30 15:26:29
प्रशांत शर्मा बने रोटरी क्लब जयपुर रॉयल के प्रेसिडेंट नॉमिनी . . .
2024-12-30 15:24:01
जयपुर में सूने मकान में चोरी, लाखों के गहने-कैश चुराए . . .
2024-12-30 15:21:34