It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

विधानसभा उपचुनाव:मुख्यमंत्री ने संभाला मोर्चा, रामगढ़ और झुंझुनूं में भी बगावत कंट्रोल
By Lokjeewan Daily - 23-10-2024

विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशी घोषित करने के बाद भाजपा में शुरू हुई बगावत कंट्रोल हो गई है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को झुंझुनूं में बगावत पर उतरे बबलू चौधरी को बुलाकर सीएमआर में बात की। सीएम से वार्ता के बाद बबलू चौधरी ने भाजपा प्रत्याशी का साथ देने का आश्वासन दिया है।

वहीं रामगढ़ विधानसभा सीट पर बागी हुए जय आहूजा के समर्थन में हो रही महापंचायत में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म व सहकारी मंत्री गौतम कुमार पहुंचे और आहूजा को राजी करने में कामयाब हो गए। दोनों ही नेताओं ने भाजपा प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार कर जितवाने का आश्वासन दिया है। अब केवल देवली-उनियारा सीट पर कार्यकर्ता टिकट बदलने की मांग कर रहे हैं, लेकिन वहां कोई बड़ा नेता सामने नहीं है।

    भाजपा का टिकट नहीं मिलने से नाराज नेता सलूंबर, झुंझुनूं, रामगढ़ में बगावत पर उतर आए थे। वहीं देवली-उनियारा में कार्यकर्ताओं का विरोध था। भाजपा राष्ट्रीय नेतृत्व ने बागी नेताओं को मनाने व डैमेज कंट्रोल की जिम्मेदारी सीएम भजनलाल शर्मा और प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को दी। मुख्यमंत्री ने बागी नेताओं को मनाने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं व प्रभारी मंत्रियों को जिम्मेदार दी।

सलूंबर से नरेन्द्र मीणा को मनाने के लिए श्रीचंद कृपलानी और उदयलाल डांगी को ये जिम्मेदारी दी थी। मुख्यमंत्री ने पहले नरेंद्र मीणा को बुलाकर बात की और मंगलवार को बबलू चौधरी को भी राजी कर लिया। देवली-उनियारा में विरोध जताने वाले कार्यकर्ताओं को राजी करने में जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी व ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर लगे हुए है।

उपचुनाव वाली सातों सीटों पर भाजपा नेताओं में गुटबाजी की आशंका को देखते हुए संगठन अब भीतरघात पर नजर रखेगा। हर गुट के नेताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जाएगी । संगठन ने स्पष्ट संकेत दे दिया है कि प्रत्याशियों के विरोध में काम करने वाले कार्यकर्ताओं को पार्टी का विरोध माना जाएगा और कार्रवाई , मदन राठौड़ ने कहा कि पार्टी में कहीं भी बगावत नहीं है। पूरी पार्टी एकजुट होकर चुनाव लड़ेगी। सातों सीट पर भाजपा के प्रत्याशी जीतेंगे। उन्होंने कहा कि कोई पार्टी में आता है तो उसका स्वागत है। सत्ता और संगठन में बेहतर तालमेल है। पार्टी एकजुट व संगठित होकर चुनाव लड़ेगी। कांग्रेस अपने आप को कमजोर मान रही है।

अन्य सम्बंधित खबरे