It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
जयपुर। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग की शासन सचिव अर्चना सिंह ने 'आईटी और स्टार्टअप प्री-समिट' के आयोजन स्थल होटल आईटीसी राजपूताना का सोमवार को दौरा किया और प्री-समिट की तैयारियों को अंतिम रूप दिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से इस महत्वपूर्ण आयोजन की तैयारियों से जुड़े सभी बिंदुओं की बारीकी से जानकारी ली और प्री-समिट की सभी मानकों पर सफलता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि 'राइजिंग राजस्थान' ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के संदर्भ में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में मंगलवार, 12 नवंबर को जयपुर स्थित होटल आईटीसी राजपूताना में 'आईटी और स्टार्टअप प्री-समिट' का आयोजन किया जाएगा। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग और भारतीय उद्योग परिसंघ के तत्वावधान में सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ की उपस्थिति में आयोजित होने वाले इस प्री-समिट में तकनीक एवं नवाचार के क्षेत्र में निवेश करारों (एमओयू) पर हस्ताक्षर भी किए जाएंगे। साथ ही डिजिटल राजस्थान यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा और स्टार्टअप्स को फंडिंग चेक वितरण भी किया जाएगा।
कार्यक्रम का आयोजन दो सत्रों में किया जाएगा। पहले सत्र में 'बिल्डिंग राजस्थान एज एन आईटी एंड इनोवेशन हब' विषय पर तकनीकी विशेषज्ञ विचार—विमर्श करेंगे। इस सत्र का संचालन डाटा इंजिनियस ग्लोबल लिमिटेड के सीईओ अजय डाटा करेंगे और बीआईएसआर के ईडी प्रोफेसर पूर्णेंदु घोष, थ्रिलोफिलिया की सह-संस्थापक चित्रा गुरनानी डागा, मेटाक्यूब सॉफ्टवेयर के सह-संस्थापक श्री पारिजात अग्रवाल तथा सेंटर फॉर एंटरटेनमेंट आर्ट्स के सह-संस्थापक दिवाकर गांधी पैनल में अपने विचार रखेंगे। दूसरे सत्र में गिरनार सॉफ्टवेयर (कारदेखो) के सह-संस्थापक अनुराग जैन, प्रसार भारती के सीईओ गौरव द्विवेदी और एनवीडिया के निदेशक, दक्षिण एशिया गणेश महाबाला भी उपस्थित जन को संबोधित करेंगे।
प्री-समिट के दूसरे सत्र में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तथा सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ की गरिमामयी उपस्थिति में तकनीकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में निवेश करारों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। राजस्थान में स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत करने के लिए वित्तीय, शैक्षणिक संस्थाओं और कॉर्पोरेट भागीदारों के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। इन एमओयू से राजस्थान में तकनीक और नवाचार के क्षेत्र को नई ऊंचाई मिलेगी।
इस अवसर पर डिजिटल राजस्थान यात्रा वेबसाइट को लॉन्च किया जाएगा और डिजिटल राजस्थान यात्रा 2024 को झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। यह यात्रा सूचना प्रौद्योगिकी विभाग और आईस्टार्ट के सहयोग से इंक42 की पहल है, जिसका उद्देश्य राजस्थान में आमजन और और स्थानीय व्यवसायों के जीवन पर इंटरनेट और प्रौद्योगिकी के असर को उजागर कर डिजिटल राजस्थान की छवि को प्रस्तुत करना है। यह यात्रा जयपुर, अजमेर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा, बीकानेर और भरतपुर से होकर
प्री-समिट के दौरान स्टार्टअप्स को फंडिंग चेक वितरण भी किया जाएगा। आईस्टार्ट कार्यक्रम के तहत प्री-सीड, सीड और ग्रोथ स्टेज सहित सभी चरणों में स्टार्टअप को फंडिंग चेक का वितरण होगा। इस फंडिंग का उद्देश्य नवाचार को प्रोत्साहन, विकास में तेजी लाना और उद्यमशीलता व तकनीकी विकास को बढ़ावा देना है।
अगर किसी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से धमकी मिलती है, तो करणी . . .
2024-11-19 15:09:56
राजस्थान में एसआई भर्ती 2021 पर हाईकोर्ट की रोक की वजह . . .
2024-11-19 13:00:14
गोविंद गुरू जनजातीय क्षेत्रीय विकास योजना से आदिवासियों का होगा क . . .
2024-11-16 12:49:05
लैंड पूलिंग योजना : जेडीए ने अचरावाला और शिवदासपुरा के किसानों से . . .
2024-11-19 15:07:20
फर्जी दस्तावेज़ों की दुनिया का शातिर खिलाड़ी करण गुप्ता कोटा से ह . . .
2024-11-19 13:03:00
राजस्थानी धुनों पर नाचीं जयपुर हेरिटेज की मेयर कुसुम यादव . . .
2024-11-19 12:42:19