It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

राजस्थान सचिवालय में जल्द लागू होगी प्रवेश के लिए ऑनलाइन प्रवेश पास व्यवस्था
By Lokjeewan Daily - 02-05-2024

जयपुर। राजस्थान शासन सचिवालय में आने वाले आगंतुकों के लिए जल्द ही ऑनलाइन प्रवेश व्यवस्था लागू होने वाली है। इसके तहत आगंतुक को अब रिसेप्शन पर घंटों लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी। बल्कि उसके मोबाइल पर ही ऑनलाइन प्रवेश पास बनकर आ जाएगा। जिसे दिखाकर वह सचिवालय में प्रवेश कर सकता है। इस तरह की प्रवेश व्यवस्था हरियाणा और पंजाब सचिवालय में काफी समय से लागू है। वहां की सुरक्षा व्यवस्था सीआईएसएफ संभालती है।
जानकारी के मुताबिक नई व्यवस्था में ऑनलाइन प्रवेश पास आधार कार्ड के आधार पर तभी बनेगा जब संबंधित अफसर अथवा मंत्री का स्टाफ फोन करेगा अथवा रिक्वेस्ट भेजेगा कि अमुक व्यक्ति मंत्री अथवा अफसर के पास मिलने के लिए आना चाहता है। उसे आने दिया जाए। इस तरह की रिक्वेस्ट एक या एक से अधिक व्यक्तियों के लिए भी भेजी जा सकती है। इसके बाद संबंधित व्यक्ति के मोबाइल पर सचिवालय प्रवेश के लिए मैसेज जाएगा। तब वह सुरक्षाकर्मियों को मोबाइल मैसेज और अपना आईडी दिखाकर सचिवालय में अंदर आ सकता है।
सीएमओ में चल रहा है नई प्रवेश व्यवस्था का ट्रायलः
सचिवालय में आने के लिए आगंतुकों को ऑनलाइन प्रवेश पत्र दिए जाने की व्यवस्था का अभी मुख्यमंत्री सचिवालय खंड में ट्रायल चल रहा है। सीएमओ में यह व्यवस्था अगर सफल रही तो इसे पूरे सचिवालय के लिए लागू किया जा सकता है। सीएमओ में आगंतुकों को तभी एंट्री मिलती है जब ऊपर से कोई अधिकारी अथवा सीएम का स्टाफ रिसेप्शन पर नाम के साथ आगंतुक को प्रवेश के लिए मैसेज भेजता है। आगंतुक की डिटेल एंट्री करने के बाद रिसेप्शन से उसे मोबाइल पर प्रवेश पत्र भेजा जाता है। जिसका क्यूआर कोड स्कैन करके ही वह अंदर जा सकता है।
कर्मचारियों और रेगुलर विजिटर्स के लिए स्थाई प्रवेश पत्रः
जानकारी के मुताबिक सचिवालय के स्टाफ, कर्मचारी, अधिकारियों के अलावा मीडिया औऱ अन्य रेगुलर विजिटर्स के लिए स्थाई प्रवेश पत्र की व्यवस्था को जारी रखा जाएगा। हालांकि इनके लिए क्यूआर कोड वाले पास बनेंगे अथवा मौजूदा व्यवस्था में बन रहे कागज वाले प्रवेश पत्र व्यवस्था को लागू रखा जाएगा। इस बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी किसी के पास नहीं है।

अन्य सम्बंधित खबरे