It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
जयपुर, राजस्थान की सियासत में नया धमाका होगा। उपचुनाव में भाई की हार के बाद बीजेपी से नाराज डॉ. किरोड़ी लाल मीणा जल्द बड़ा खुलासा करेंगे। यह मैसेज उन्होंने अपने समर्थकों और विरोधियों दोनों को दे दिया है। राजस्थान की भजनलाल सरकार इन दिनों इनवेस्टमेंट समिट की तैयारियों में व्यस्त है। राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव के दौरान दौसा सीट पर हार को लेकर अब तक जमकर सियासी हलचल है। इधर, अपने भाई की हार के बाद व्यथित मंत्री किरोड़ी लाल मीणा अपने विरोधियों पर जमकर निशाना साध रहे हैं। उन्होंने विरोधियों पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि मैं षड्यंत्र का शिकार हुआ हूं और जल्द ही सभी जयचंदों का प्रमाण सहित खुलासा कर मीडिया के सामने रखूंगा। बता दें कि दौसा विधानसभा सीट पर भाई जगमोहन मीणा की हार के बाद किरोड़ी लाल अपने दिल की पीड़ा लगातार उजागर कर रहे हैं। चुनाव परिणाम के दिन भी किरोड़ी का 'जयचंदों की वजह से हार' वाला बयान काफी सुर्खियों में रहा। विधानसभा सीट पर अपने भाई जगमोहन मीणा को जीताने के लिए किरोड़ी लाल मीणा ने जमकर पसीना बहाया था, लेकिन फिर भी वह अपने भाई को जीत नहीं दिला सके, जो सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। इधर, एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान किरोड़ी लाल ने अपने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दगा किसी का सगा नहीं होता है, मैं षड्यंत्र का शिकार हुआ हूं। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही सभी जयचंदों का प्रमाण सहित खुलासा करेंगे। इसको लेकर मैं मीडिया में भी जानकारी दूंगा।
इंटरव्यू के दौरान एक सवाल के जवाब में किरोड़ी ने कहा कि घाव तो लगते रहते हैं। इससे मेरे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है, लेकिन मैं षड्यंत्र का शिकार हुआ हूं। इस दौरान इंटरव्यू में किरोड़ी से सूरज, चांद और सितारे वाले बयान को लेकर पूछा कि बाबा आखिर किस चांद सितारे से नहीं डरते हैं? इस पर किरोड़ी बोले कि मैं सब बताऊंगा, सबका मेरे पास प्रमाण है और मीडिया में जानकारी दूंगा। मैं इसका दो-चार दिन में खुलासा करूंगा। उन्होंने कहा कि हम दगाबाज को पहचान नहीं पाए, इसलिए यह सब कुछ हो गया।
किरोड़ीलाल के दो बयान काफी सुर्खियों में
बीते दिनों 23 नवंबर को राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के परिणाम सामने आए। इस दौरान दौसा विधानसभा सीट पर किरोड़ी लाल के भाई जगमोहन मीणा को हराकर कांग्रेस के डीसी बैरवा ने अपना कब्जा किया। इधर, कड़ी मेहनत के बाद भी किरोड़ी अपने भाई को जीत नहीं दिला पाए। इसके बाद से किरोड़ी के दो बयान काफी सुर्खियों में रहें। पहला बयान इसमें उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स पर चुनाव परिणाम के दिन लिखा, जहां उन्होंने 'विश्वासघात होने और जयचंदों ने लक्ष्मण जैसे भाई पर शक्ति से वार' को हार का कारण बताया। इसके अलावा हाल ही में उन्होंने फिर सोशल मीडिया पर लिखा कि सूरज मुझे आंख मिलाते घबराता है, चांद, सितारे की औकात ही क्या? यह बयान सियासी गलियारों में भी जमकर चर्चा का विषय बना हुआ है।
बाबा के पास मुद्दों की कमी नहीं
किरोड़ी लाल मीणा के पास मुद्दों की कोई कमी नहीं है। दौसा उपचुनाव में भाई जगमोहन मीणा की हार के बाद किरोड़ी का यह बयान काफी चर्चाओं में आया था जिसमें उन्होंने कहा था -'गैरों में कहां दम था, मुझे हमेशा जयचंदों ने ही मारा।’ वह इस बात के स्पष्ट संकेत दे चुके हैं कि उनके भाई की हार के पीछे बीजेपी के लोग ही जिम्मेदार हैं।
इनवेस्ट में समिट से पहले पीड़ित निवेशकों को सामने ला रहे
वहीं इनवेस्टमेंट समिट से ठीक पहले किरोड़ी लाल मीणा शुक्रवार को एक एनआरआई निवेशक को लेकर एसीबी दफ्तर पहुंच गए। जहां उन्होंने एसीबी पर भी बड़े आरोप लगा दिए। एसीबी हैड डीजी रवि प्रकाश मेहरड़ा से मुलाकात के बाद किरोड़ी लाल मीणा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमारी सरकार इस मामले को लेकर संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि कहा मैंने सीएम भजनलाल शर्मा से कह दिया। इसके बाद भी 92 साल का बुजुर्ग एसीबी के दरवाजे पर खड़ा है। मैं इसे उचित नहीं मानता, यह बिल्कुल भी ठीक नहीं है। हमारी सरकार संवेदनशील है, लेकिन यहां पर न जाने संवेदन शून्यता क्यों है? यह मेरे भी समझ से बाहर है।
पेपर लीक, डीओआईटी में एफआईआर को लेकर भी सक्रिय
इसके साथ ही किरोड़ी लाल मीणा डीओआईटी और पेपर लीक मामलो को लेकर भी सक्रिय नजर आ रहे हैं। डीओआईटी में भ्रष्टाचार को लेकर वे गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेड़म से मुलाकात कर चुके हैं। हालांकि सरकार की तरफ से उनके ज्ञापन पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पेपर लीक में भी किरोड़ी एसआई भर्ती निरस्त करने की मांग कर रहे हैं। ऐसे तमाम मुद्दे किरोड़ी लाल मीणा के पास हैं। जिन्हें लेकर आने वाले दिनों में वे अपने चिरपरिचित सियासी अंदाज में नजर आएंगे।
गडकरी की राजस्थान को 30 हजार करोड़ की 9 परियोजनाओं के साथ ग्रीनफी . . .
2024-12-11 11:36:19
चुनाव विकास से नहीं, राम-राम करने से जीते जाते हैं- ऊर्जा मंत्री . . .
2024-12-11 11:35:50
राइजिंग राजस्थान समिट की वसुंधरा राजे ने की जमकर तारीफ़ . . .
2024-12-10 11:43:08
राजस्थान विधानसभा स्पीकर देवनानी की गाड़ी का पीछा कर रील बनाने वा . . .
2024-12-11 14:15:23
जयपुर जेके लोन हॉस्पिटल में बच्चे को चढ़ाया गलत खून . . .
2024-12-11 14:10:44
शास्त्रीय संध्या में गूंजी राग बिहाग और झपताल की बंदिशें . . .
2024-12-11 14:08:11