It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
सीआई कविता शर्मा पर जमकर बरसे किरोड़ीलाल मीणा
जयपुर, राजस्थान के कृषि मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने कहा है कि गजब हो गया, मेरी सरकार में मेरे ही खिलाफ मुकदमा दर्ज हो रहा है। मीणा ने अपने पर मुकदमा दर्ज होने के बाद शुक्रवार को जयपुर में प्रेस क्लब में मीडिया से बातचीत में यह बात कही। डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि इस बारे में तो मुख्यमंत्री ही बता सकते हैं कि किसके इशारे पर यह एफआईआर दर्ज हुई हैं और क्यों हुई हैं। उन्होंने महेश नगर थानाधिकारी सीआई कविता शर्मा पर कई आरोप लगाते हुए कहा कि वह इतनी असरदार है कि पिछली सरकार के समय भी उसका बाल बांका नहीं हुआ। और अभी भी उस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि वह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ से पूछ कर इस मामले में कविता शर्मा को जो बचा रहे हैं उन बड़े अधिकारियों एवं नेताओं के नाम भी उजागर करेंगे।
डॉ मीणा ने बताया कि कविता शर्मा के खिलाफ शंकुतला मूंदड़ा ने झोंटवाड़ा थाने में एक मामला (525/2017) दर्ज कराया था। इसमें कविता शर्मा और उनकी बहनों पर एक प्लॉट का फर्जी पट्टा बनाने आरोप था। लेकिन, इस मामले में चार्जशीट पेश नहीं हुई और न ही कोई कार्रवाई हुई। कविता शर्मा की कार्यशैली को लेकर उन्हें निलंबित करने की अनुशंसा भी की गई। बाद में उनका तबादला आयुक्त कार्यालय से बाहर किए जाने की अनुशंसा भी की गई, लेकिन इस भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।
उन्होंने कहा कि कविता शर्मा का नाम फर्जी पट्टे के मामले में से निकाल दिया गया जो गलत है। यह न्यायिक अवहेलना भी है। जिस अनुसंधान अधिकारी ने ऐसा किया है, उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का मामला बनता हैं। उन्होंने कहा कि सीआई कविता शर्मा हाल में देर रात युवती मंजू शर्मा और ममता गुर्जर को जबरन उठाने गई थी। मुझसे गलती हो गई कि मैं उन्हें बचाने के लिए मौके पर चला गया। ऐसा करने पर मेरे खिलाफ ही मामला दर्ज कर लिया गया।
डॉ मीणा ने बताया कि उन्होंने पुलिस महानिदेशक यू आर साहू को एक पत्र लिखकर थानाधिकरी कविता शर्मा को निलंबित करने की मांग की है। साथ ही अनुशासनात्मक कार्रवाई करने एवं एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच किसी उच्चाधिकारी से कराने की मांग की है। इसके अलावा पुलिस विभाग में इस प्रकार के व्यवहार को रोकने के लिए सख्त दिशा निर्देश लागू करने की भी मांग की है।
प्रदेश के कई जिलों में ओलावृष्टि- बारिश होने की संभावना, बढ़ेगी औ . . .
2024-12-26 11:31:15
सीएम भजनलाल और वसुंधरा के दिल्ली दौरे से मंत्रिमण्डल विस्तार की स . . .
2024-12-26 11:29:43
कैबिनेट बैठक टली तो फिर फंसा एसआई भर्ती परीक्षा का पेच . . .
2024-12-26 11:29:10
राजस्थान पर्यटन की व्यापक ब्रांडिंग की जाये- डिप्टी सीएम दिया कुम . . .
2024-12-26 13:11:12
35 लाख किसानों को फसली ऋण उपलब्ध कराने का लक्ष्य : मुख्यमंत्री भज . . .
2024-12-26 13:09:01
वाजपेयी की जयंती पर सीएम ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया . . .
2024-12-25 13:17:52