It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

सचिन पायलट बनेंगे मुख्यमंत्री, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज का गुर्जर का बयान; गरमाई सियासत
By Lokjeewan Daily - 10-12-2024

जयपुर, राजस्थान में अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है। धीरज गुर्जर ने पुणे में आयोजित गुर्जर समाज के कार्यक्रम में कहा कि आज हमारे नेता सचिन पायलट हैं, अगर हिन्दुस्तान के इतिहास में गुर्जर समाज से कोई मुख्यमंत्री बनेगा, तो वह सचिन पायलट ही होंगे। भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर से पूर्व कांग्रेस विधायक धीरज गुर्जर ने गुर्जर समाज को संबोधित करते हुए कहा कि अब तक देश में हर जाति के मुख्यमंत्री बन चुके हैं, लेकिन गुर्जर समाज का नंबर नहीं आया है।

धीरज गुर्जर ने कहा कि हमें यह देखना होगा कि कौन हमारे वोट लेकर हमारे साथ धोखा करता है और कौन हमारा सच्चा नेतृत्व करता है। उन्होंने 7 दिसंबर को पुणे में भगवान देवनारायण और बेरावनाथ मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान दिया। कार्यक्रम में गुर्जर समाज के लोगों के बीच धीरज ने कहा कि उनकी पहचान उनकी जाति और उनके समाज से है।

Bottom of Form

इस दौरान धीरज गुर्जर ने कहा कि आपने मुझे यहां बुलाया क्योंकि मेरे नाम के पीछे गुर्जर जुड़ा हुआ है। मेरी जाति के लोग मेरा समर्थन करते हैं और मेरे कहे बिना भी काम करते हैं। उन्होंने समाज को एकजुट होकर आगे बढ़ने और नेतृत्व को समर्थन देने का संदेश दिया। धीरज ने सचिन पायलट की प्रशंसा करते हुए उन्हें गुर्जर समाज और कांग्रेस पार्टी का नेता बताया। उन्होंने कहा कि पायलट की काबिलियत और नेतृत्व क्षमता उन्हें मुख्यमंत्री पद का दावेदार बनाती है।

धीरज गुर्जर के इस बयान के बाद राजस्थान की राजनीति में हलचल मच गई है। धीरज गुर्जर का यह बयान कांग्रेस पार्टी और गुर्जर समाज के बीच नए समीकरणों की ओर इशारा करता है। बता दें, धीरज गुर्जर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव है। वो जहाजपुर विधानसभा सीट से वो लगातार दो बार चुनाव हार चुके हैं, लेकिन बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते है। इससे पहले उन्होंने ब्यूरोक्रेसी को निशाने पर लिया था।

अन्य सम्बंधित खबरे