It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
जयपुर, केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी मंगलवार को जेईसीसी में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के तहत आयोजित ‘इन्फ्रास्ट्रक्चर-एन इम्पोर्टेन्ट लिंक इन द सप्लाई चेन’ सत्र में शामिल हुए। इस अवसर पर गडकरी ने राजस्थान को कई सौगातें देते हुए 30 हजार करोड़ रुपये लागत की 800 किमी. लंबी 9 परियोजनाओं की घोषणा की।
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को जेईसीसी में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के तहत आयोजित ‘इन्फ्रास्ट्रक्चर-एन इम्पोर्टेन्ट लिंक इन द सप्लाई चेन’ सत्र को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किसी भी देश के विकास के लिए पानी, ऊर्जा, परिवहन और संचार मूलभूत आवश्यकताएं हैं। इन चारों क्षेत्रों को विकसित करने से देश-प्रदेश की प्रगति सुनिश्चित होगी। इस अवसर पर गडकरी ने राजस्थान को कई सौगातें देते हुए 30 हजार करोड़ रुपये लागत की 800 किमी. लंबी 9 परियोजनाओं की घोषणा की।
इन परियोजनाओं में 6500 करोड़ की लागत से उत्तरी जयपुर रिंग रोड, 6800 करोड़ की लागत से कोटपूतली से आगरा ग्रीनफील्ड हाइवे, 12 हजार करोड़ की लागत से जयपुर-किशनगढ़-जोधपुर से अमृतसर ग्रीनफील्ड हाइवे निर्माण, 538 करोड़ की लागत से पाली में रायपुर से जस्साखेड़ा तक एलीवेटेड रोड, 1400 करोड़ की लागत से नागौर से नेत्रा तक सड़क निर्माण, 500 करोड़ से सीकर-लक्ष्मणगढ़-फतेहपुर में बाइपास, 1400 करोड़ की लागत से झुन्झुनूं-चिड़ावा-सिंघाना-पचेरी सड़क निर्माण, 600 करोड़ की लागत से सिंघाना-खेतड़ी-जसरापुर-नगलीसलेदी-भाटीवाड़ सड़क निर्माण, 400 करोड़ की लागत से कुंडल-झाड़ौद खण्ड के भू-स्खलन क्षेत्र में सुधार कार्य शामिल हैं।
डबल इंजन की सरकार राज्य के बुनियादी ढांचे की बदल रही तस्वीर
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि सड़क, रेलवे, हवाई अड्डे, सिंचाई परियोजना और ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में हमारी डबल इंजन की सरकार के प्रयासों से राज्य के बुनियादी ढांचे की तस्वीर बदल रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बुनियादी सड़क तंत्र को विकसित करने में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय का भी विशेष सहयोग है। प्रदेश के मरुस्थलीय क्षेत्र में 2 हजार किलोमीटर लंबाई के राजमार्गों का निर्माण तथा कई कस्बों और शहरों में बाइपास एवं रिंग रोड का निर्माण कर यातायात को सुगम बनाया है।
राजस्थान में देश का दूसरा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान में देश का दूसरा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। 6 हजार किलोमीटर लंबा रेल नेटवर्क राज्य में और राज्य के बाहर माल ढुलाई को आसान बना रहा है। साथ ही, जयपुर के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे सहित प्रदेश में 7 हवाई अड्डे हैं। हम हवाई संपर्क को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के दो मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क परिवहन के विभिन्न माध्यमों को जोड़कर लॉजिस्टक्स को आसान बना रहे हैं। हमारे राज्य में 8 इनलैंड कंटेनर डिपो हैं, जो कार्गों हैंडलिंग में मदद देने के साथ ही बंदरगाहों पर दबाव कम कर रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सिटी ट्रांसपोर्ट के लिए नई बस ला रहे हैं, जिसमें एसी होने के साथ शानदार सीट होगी। हर सीट पर लैपटॉप लगा हुआ है, जिसमें आप टीवी देख सकते हैं। इन बसों में एयर हॉस्टेस की तर्ज पर बस होस्टेस होगी और सस्ते में चाय पानी नाश्ता मिलेगा। इस बसों को दिल्ली और जयपुर के बीच चलाने की योजना है। सत्र को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली-जयपुर हवाई सेवा जल्द बंद हो सकती है क्योंकि एक्सप्रेस-वे से सफर ज्यादा तेज होगा। गडकरी ने यह भी दावा किया कि 5 जनवरी से दिल्ली-जयपुर हवाई सेवा बंद हो जाएगी। उनका तर्क था कि एक्सप्रेस-वे से दिल्ली से जयपुर अब सिर्फ सवा दो घंटे में पहुंचा जा सकेगा, जबकि हवाई जहाज से जाने में ज्यादा समय लगता है। एयरपोर्ट पहुंचने, बोर्डिंग, और घर तक जाने का समय मिलाकर हवाई यात्रा लंबी हो जाती है। हमारे यहां पैसे की कमी नहीं है। 2-4 हजार करोड़ के काम में तो में भूमि पूजन में भी नहीं जाता।
राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर्स समिट में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि किसी भी देश के विकास के लिए चार महत्वपूर्ण आवश्यकताएं होती हैं, जिनके बिना विकास संभव नहीं है। वे चार चीजें हैं- वाटर, पावर, ट्रांसपोर्ट एंड कम्यूनिकेशन। अगर देश को विश्वगुरू बनाना है तो हमारे राज्यों को भी आर्थिक रूप से शक्तिशाली बनाना हमारी आवश्यकता है।
प्रदेश के कई जिलों में ओलावृष्टि- बारिश होने की संभावना, बढ़ेगी औ . . .
2024-12-26 11:31:15
सीएम भजनलाल और वसुंधरा के दिल्ली दौरे से मंत्रिमण्डल विस्तार की स . . .
2024-12-26 11:29:43
कैबिनेट बैठक टली तो फिर फंसा एसआई भर्ती परीक्षा का पेच . . .
2024-12-26 11:29:10
राजस्थान पर्यटन की व्यापक ब्रांडिंग की जाये- डिप्टी सीएम दिया कुम . . .
2024-12-26 13:11:12
35 लाख किसानों को फसली ऋण उपलब्ध कराने का लक्ष्य : मुख्यमंत्री भज . . .
2024-12-26 13:09:01
वाजपेयी की जयंती पर सीएम ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया . . .
2024-12-25 13:17:52