It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

जहाँ सीएम के काफिले में घुसी कार, वहीं उपराष्ट्रपति के काफिले में घुसा ट्रक
By Lokjeewan Daily - 12-12-2024

जयपुर, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के काफिले में ट्रक घुसने की खबर है। उपराष्ट्रपति बुधवार को राजस्थान के दौरे पर थे। जगतपुरा स्थित महल रोड पर जहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले कार घुसी थी, उसी जगह पौन घंटे बाद उपराष्ट्रपति के काफिले में आ ट्रक आ गया। हैरत की बात यह थी काफिले में गैस सिलेंडरों से भरा ट्रक घुस गया और साथ ही चलने लगा। इससे पहले जगतपुरा स्थित महल रोड पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले में एक कार घुसने से हड़कम्प मच गया था। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने यहां रीको औद्योगिक क्षेत्र में सोहन सिंह स्मृति कौशल विकास केंद्र का लोकार्पण किया।

राजस्थान में सीएम के काफिले में एक्सीडेंट दुर्घटना या षड्यंत्र?

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले में टैक्सी नम्बर गाड़ी की घुसने के मामले की जांच डीसीपी ईस्ट को सौंपी गई है। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उत्कल रंजन साहू ने बताया कि इस घटना की जांच डीसीपी ईस्ट तेजस्विनी गौतम को सौंपी गई है। इस घटना में मुख्यमंत्री की गाड़ी भी दुर्घटनाग्रस्त होते हुए बाल बाल बची थी। डीजीपी साहू ने इस दुर्घटना में पुलिस एएसआई सुरेन्द्र सिंह की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।

उल्लेखनीय है कि हादसे में एएसआई सुरेंद्र सिंह की मौत हो गई है, जबकि चार पुलिस जवान और दो सिविलियन को घायल अवस्था में अस्पताल में एडमिट कराया गया है। घटना के बाद निजी टैक्सी ड्राइवर की जानकारी सामने आने के बाद अब पुलिस की सुई दुर्घटना या षड्यंत्र के बीच अटक गई है। पुलिस अब इस पूरी घटना को दुर्घटना के साथ षड्यंत्र के रूप में भी देखते हुए अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है।

Bottom of Form

दूसरी तरफ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घटना पर संवेदना जताते हुए एक्स  पर पोस्ट में लिखा, 'आज जयपुर में दुर्भाग्यपूर्ण वाहन दुर्घटना में सहायक उप-निरीक्षक सुरेंद्र के निधन और अन्य नागरिकों के घायल होने की घटना अत्यंत दुःखद है। इस अपार दुःख की घड़ी में हमारी संवेदनशील सरकार मृतक के परिजनों और घायलों के साथ खड़ी है। इस दुर्घटना के उपरांत संबंधित अधिकारियों को घायलों के समुचित चिकित्सीय उपचार सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है।

अन्य सम्बंधित खबरे