It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
राजस्थान की करीब 230 एडवोकेट बार में आज एक साथ चुनाव हो रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट व हाईकोर्ट के वन बार, वन वोट के नियमों के तहत हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर, दी बार एसोसिएशन जयपुर और दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सहित प्रदेश की करीब 230 पंजीकृत बार एसोसिएशन में 2024-25 के वार्षिक चुनाव हो रहे हैं।
दरअसल, प्रदेश की सभी एडवोकेट बार में एक साथ दिसम्बर माह के दूसरे शुक्रवार को वोटिंग होती है। इसके अगले दिन शनिवार को काउंटिंग की जाती है। हालांकि कुछ ऐसी बार भी जिनके संविधान के अनुसार उनके वार्षिक चुनाव 2 साल में होते हैं। ऐसे में उन्हें छोड़कर शेष सभी बार में आज एक साथ चुनाव हो रहे है।
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर के चुनाव अधिकारी अधिवक्ता राजेश कर्नल ने बताया- हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर के चुनाव में 5,716 मतदाता मतदान करेंगे। यहां अध्यक्ष, महासचिव सहित 17 पदों के लिए 58 प्रत्याशी मैदान में हैं। अध्यक्ष पद पर पांच प्रत्याशियों राजेश महर्षि, महेन्द्र शांडिल्य, संगीता शर्मा, इन्द्रेश शर्मा व राजीव सोगरवाल के बीच मुकाबला है।
उन्होंने बताया कि हाईकोर्ट बार के सतीशचंद्र सभागार में सुबह 8 बजे से मतदान जारी है। जो शाम 5 बजे तक चलेगा। मतदाताओं को लिंक के जरिए पर्ची जारी की गई है। ताकि किसी को बैलेट लेने में परेशानी नहीं हो। मतदान के लिए राजस्थान हाईकोर्ट में 55 बूथ बनाए गए हैं। वहीं, सुरक्षा के लिए हाईकोर्ट बार में 70 पुलिसकर्मियों का जाब्ता लगाया गया है।
पीएम मोदी के साथ वसुंधरा राजे की मुलाकात . . .
2024-12-21 11:30:58
जयपुर अग्निकांड के बाद एक्शन में सरकार: ब्लैक स्पॉट्स को ठीक करने . . .
2024-12-21 11:30:25
राजस्थान में सरकारी शिक्षकों के ट्यूशन पढ़ाने पर होगी कार्रवाई . . .
2024-12-21 11:29:54
जयपुर में एलपीजी टैंकर ब्लास्ट के हादसे में शनिवार को दो और मौत . . .
2024-12-21 16:22:59
जयपुर में युवक का किडनैप, 10 लाख की फिरौती मांगी . . .
2024-12-21 16:17:08
जयपुर में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज:सीएम आवास घेरने . . .
2024-12-21 16:15:43