It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
जयपुर। कर्नाटक वन विभाग की सूचना पर राजस्थान वन विभाग ने जयपुर में लाल चंदन की अवैध तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए 100 किलो लकड़ी, चिप्स, बुरादा और तेल जब्त किया है। यह कार्रवाई जयपुर के शास्त्री नगर स्थित RSY Enterprises नामक फर्म पर की गई, जो दक्षिण भारत से चंदन की लकड़ी मंगवाकर कर्नाटक में अवैध रूप से भेजने के धंधे में शामिल थी।
मुख्य वन संरक्षक, जयपुर, राजीव चतुर्वेदी ने बताया कि यह कार्रवाई वन्य उपज तस्करों के खिलाफ वन विभाग की सख्ती है। उन्होंने बताया कि फर्जी कागजात के सहारे चल रहे अवैध कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। चतुर्वेदी ने बताया कि कर्नाटक वन विभाग ने 19 दिसंबर 2024 को राजस्थान के प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन बल प्रमुख) को पत्र लिखकर जानकारी दी थी कि जयपुर की RSY Enterprises नामक फर्म अवैध रूप से चंदन की लकड़ी और उसके उत्पादों की आपूर्ति कर रही है। इस फर्म के खिलाफ ठोस कार्रवाई के लिए 23 दिसंबर को निर्देश दिए गए।
इसके बाद 24 दिसंबर को मुख्य वन संरक्षक जयपुर राजीव चतुर्वेदी के निर्देशन और उप वन संरक्षक, जयपुर, वी. केतन कुमार के नेतृत्व में वन विभाग ने फर्म के पते पर दबिश दी गई। फर्म का पता लंकापुरी, शास्त्री नगर, जयपुर में दर्ज था, लेकिन वहां कोई कार्यालय नहीं मिला। इसके बाद ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल पर दिए गए पते और पुलिस थाना भट्टा बस्ती के सहयोग से फर्म के मालिक यूसुफ खान के मोबाइल नंबरों का ट्रेस कर विद्याधरनगर में फर्म का पता लगाया गया।
विद्याधरनगर स्थित मकान से 100 किलो चंदन की लकड़ी, चिप्स, बुरादा और तेल बरामद किए गए। इन उत्पादों के लिए कोई वैध पारपत्र (ट्रांजिट पास) उपलब्ध नहीं था। राजस्थान वन अधिनियम 1953 की विभिन्न धाराओं के तहत इन सभी सामग्री को जब्त कर लिया गया। यह फर्म लगभग तीन दशकों से फर्जी कागजात के आधार पर चंदन की लकड़ी तस्करी में शामिल थी। दक्षिण भारत से जयपुर मंगवाई गई लकड़ी को कर्नाटक में अवैध रूप से भेजा जाता था।
यह पहली बार हुआ है कि इस फर्म के खिलाफ इतनी बड़ी कार्रवाई ठोस साक्ष्यों के साथ की गई है। यह जब्ती राजस्थान में अवैध लकड़ी तस्करी के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाइयों में से एक मानी जा रही है। वन विभाग ने फर्म के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई शुरू कर दी है। यह कार्रवाई वन्यजीव संरक्षण और पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने के लिए बेहद अहम मानी जा रही है। इससे चंदन की लकड़ी के तस्करों पर नकेल कसने में मदद मिलेगी और अवैध व्यापार पर रोक लगाने का संदेश जाएगा। -
प्रदेश के कई जिलों में ओलावृष्टि- बारिश होने की संभावना, बढ़ेगी औ . . .
2024-12-26 11:31:15
सीएम भजनलाल और वसुंधरा के दिल्ली दौरे से मंत्रिमण्डल विस्तार की स . . .
2024-12-26 11:29:43
कैबिनेट बैठक टली तो फिर फंसा एसआई भर्ती परीक्षा का पेच . . .
2024-12-26 11:29:10
राजस्थान पर्यटन की व्यापक ब्रांडिंग की जाये- डिप्टी सीएम दिया कुम . . .
2024-12-26 13:11:12
35 लाख किसानों को फसली ऋण उपलब्ध कराने का लक्ष्य : मुख्यमंत्री भज . . .
2024-12-26 13:09:01
वाजपेयी की जयंती पर सीएम ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया . . .
2024-12-25 13:17:52