It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
जयपुर: राजस्थान में अब एक बार फिर कड़ाके की सर्दी पड़ने वाली है। आज गुरुवार 26 दिसंबर से सर्दी का एक नया दौर शुरू होने जा रहा है। तापमान में तीन से चार डिग्री तक की गिरावट होना तय माना जा रहा है। आज 26 दिसंबर से एक नया और मजबूत पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने वाला है। इसकी वजह से प्रदेश के कई जिलों में बारिश होना और बिजलियां कड़कना तय है। मौसम केंद्र जयपुर की ओर से जारी मौसम बुलेटिन में जयपुर सहित 18 जिलों में आज बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। जब बारिश होगी तो ठंडी हवाएं चलेंगी। ऐसे में सर्दी का प्रकोप बढ़ना तय है।
मौसम केंद्र जयपुर की ओर से जिन 18 जिलों में आज बारिश का अलर्ट जारी किया है। उनमें अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक और नागौर जिले शामिल हैं। बारिश का दायरा कल शुक्रवार को और ज्यादा बढ़ने वाला है। कल लगभग पूरे प्रदेश में बारिश होने के साथ कई जिलों में ओले गिरने की चेतावनी भी जारी की गई है। फिलहाल जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, चूरू, नागौर और पाली ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है। ओलावृष्टि होने से तापमान में गिरावट होना लाजमी है। सर्द हवाओं के कारण सर्दी भी अपना असली रूप दिखाने वाली है।
पूरे सप्ताह रहेगा कोहरे का असर
पिछले तीन दिन से राजस्थान के अधिकतर जिलों में कोहरे की चादर बनी हुई है। दिन के समय यानी दोपहर में भी कई शहरों में कोहरे की चादर नजर आती है। जयपुर सहित कई शहरों में दिन के समय सूर्य एक लाल गेंद की तरह नजर आता रहा है। नए और मजबूत पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम बदलेगा तो सूरज का प्रकाश बादलों में छिप जाएगा। ऐसे में सूर्य भगवान के दर्शन बहुत कम समय होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी चार पांच दिन तक घने कोहरे का असर रहने वाला है।
प्रदेश के कई जिलों में ओलावृष्टि- बारिश होने की संभावना, बढ़ेगी औ . . .
2024-12-26 11:31:15
सीएम भजनलाल और वसुंधरा के दिल्ली दौरे से मंत्रिमण्डल विस्तार की स . . .
2024-12-26 11:29:43
कैबिनेट बैठक टली तो फिर फंसा एसआई भर्ती परीक्षा का पेच . . .
2024-12-26 11:29:10
राजस्थान पर्यटन की व्यापक ब्रांडिंग की जाये- डिप्टी सीएम दिया कुम . . .
2024-12-26 13:11:12
35 लाख किसानों को फसली ऋण उपलब्ध कराने का लक्ष्य : मुख्यमंत्री भज . . .
2024-12-26 13:09:01
वाजपेयी की जयंती पर सीएम ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया . . .
2024-12-25 13:17:52