It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
जयपुर, राजस्थान बीजेपी में नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। वजह यह है कि बड़े नेताओं की खींचतान की वजह से आम सहमति नहीं बन पा रही है। यही वजह है कि सूची अटक गई है। माना जा रहा है कि जहां-जहां ज्यादा विवाद है, वहां जिला अध्यक्ष की नियुक्ति प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा के बाद होगी। सूत्रों का कहना है कि बीजेपी जिलाध्यक्षों की सूची में वसुंधरा राजे की पंसद भारी पड़ गई है। इसे लेकर राजे विरोधी कैंप के नेता सक्रिय हो गए। सूची में नए नाम शामिल कराने को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता जयपुर से दिल्ली तक रेस लगा रहे है। पूर्व अध्यक्ष सतीश पूनिया, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और अर्जुन मेघवाल अपने-अपने समर्थकों के लिए जबर्दस्त लाॅबिंग कर रहे है।
Bottom of Form
उल्लेखनीय है कि भाजपा ने राजस्थान में संगठन के लिहाज से 44 जिला संगठन इकाइयां बना रखी हैं। ऐसे में 44 जिला अध्यक्ष ही संगठन के लिए काम करते हैं। प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के लिए जो मापदंड तय हैं। उसके मुताबिक 23 जिलों में अध्यक्षों की नियुक्ति जरूरी है। इसलिए पार्टी का पूरा फोकस इसी मामले पर है कि कैसे भी करके कम से कम 23 जिलों में पार्टी जिला अध्यक्ष की नियुक्ति बिना किसी विवाद के कर दें।
सूत्रों के अनुसार भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी. एल. संतोष की भाजपा संगठन के प्रमुख नेताओं एवं सीएम भजनलाल शर्मा, भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, संगठन चुनाव में जुड़े नेताओं के साथ बैठक के बाद इस दौरे में ही जिला अध्यक्षों को लेकर चर्चा हो जाएगी और आगामी तीन से पांच दिन में जहां-जहां विवाद नहीं है, वहां-वहां जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी जाएगी।
जिन जिलों में अध्यक्षों की नियुक्तियों में सबसे ज्यादा विवाद की आशंका है, उनमें जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, अजमेर, सीकर, सिरोही, भीलवाड़ा, बारां, झालावाड़, धौलपुर, दौसा, सवाईमाधोपुर, बाड़मेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर और उदयपुर जिले शामिल है। पार्टी यहां जिला अध्यक्षों की नियुक्तियों को लेकर विशेष सावधानी बरत रही है। बताया जा रहा है कि यहां बड़े नेताओं के बीच एक-दो नामों पर सहमति नहीं बन पा रही है। कई जिलों से तो चार से ज्यादा नाम जिला अध्यक्षों के लिए आए हैं।
उल्लेखनीय है कि जिला अध्यक्षों के संभावित नामों की सूची प्रदेश के चार बड़े नेताओं की समिति तैयार कर रही है। इन नेताओं में पूर्व राज्यसभा सांसद नारायण पंचारिया, राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी, राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी शामिल है। यह नेता प्रत्येक जिले से दो नए चेहरे, एक पूर्व जिला अध्यक्ष और एक वर्तमान जिला अध्यक्षों की सूची तैयार कर रहे हैं। यही सूची बी.एल. संतोष के समक्ष रखी जाने की संभावना है।
सीएम के दिल्ली दौरे से सियासत में हलचल
13-01-2025
सीएम के दिल्ली दौरे से सियासत में हलचल . . .
2025-01-13 11:38:34
आखिर क्यों अटकी राजस्थान बीजेपी के जिला अध्यक्षों की सूची, कहां फ . . .
2025-01-13 11:37:49
अशोक गहलोत की हुई एक और सर्जरी, कुछ दिन रहेंगे रेस्ट पर . . .
2025-01-13 11:37:16