It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
जयपुर,, प्रयागराज महाकुंभ तक पहुंचने के लिए हवाई किराया भी आसमान पर पहुंच चुका है। जयपुर से प्रयागराज जाने वाली उड़ानों का किराया 40 हजार रुपए तक पहुंच गया है। ऐसे में अब यात्रियों की सुविधा के लिए कल से राजस्थान से दो नई स्पेशल ट्रेनें शुरू हो रही है। हालांकि भारी वेटिंग के चलते दोनों ट्रेनों में टिकट मिलना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है.
प्रयागराज महाकुंभ में जितनी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं, उतनी ही संख्या उन लोगों की है जो वहां पहुंचने का साधन तलाश रहे हैं। यात्रियों की संख्या को देखते हुए विमानन कंपनियों ने प्रयागराज के किराए को कई गुना बढ़ा दिया है। जयपुर से प्रयागराज की उड़ान के लिए 40 हजार रुपए तक किराया वसूला जा रहा है।
यात्रियों को कुछ राहत मिल सके, इसके लिए उत्तर पश्चिम रेलवे की तरफ से राजस्थान वासियों के लिए दो स्पेशल ट्रेनें शुरू की जा रही हैं। इसमें एक ट्रेन के फेरे कल से शुरू होंगे। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि रेलवे द्वारा महाकुंभ मेले 2025 के लिए गाड़ी संख्या 09421/09422 साबरमती-बनारस-साबरमती मेला स्पेशल, रेल सेवा वाया गांधीनगर शुरू की गई है, जिसके 3 ट्रिप होंगे। वहीं, गाड़ी संख्या 09609/09610 उदयपुर सिटी-धनबाद-उदयपुर सिटी स्पेशल रेलसेवा जिसके 1 ट्रिप का संचालन किया जा रहा है। इस रूट्स से प्रयागराज पहुंचेगी ट्रेन तीन ट्रिप में चलने वाली साबरमती-बनारस-साबरमती मेला स्पेशल रेलसेवा का फायदा राजस्थान के लोगों के साथ गुजरात के लोगों को भी मिलेगा। जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया गाड़ी संख्या 09421 साबरमती-बनारस मेला स्पेशल रेलसेवा 19, 23 और 26 जनवरी को चलेगी। साबरमती से सुबह 10.25 बजे रवाना होकर अगले दिन 14.45 बजे बनारस पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09422, बनारस-साबरमती मेला स्पेशल रेलसेवा 20, 24 और 27 जनवरी को बनारस से 19.30 बजे रवाना होकर अगले दिन मध्य रात्रि 1.25 बजे साबरमती पहुंचेगी। ट्रेन का कई बड़े शहरों पर ठहराव होगा, जिसमें गांधीनगर कैपिटल, महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, पिंडवाड़ा, फालना, रानी, मारवाड जंक्शन, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगरा फोर्ट, टूण्डला, इटावा, गोविन्दपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज और ज्ञानपुर है। ट्रेन में कुल 20 डिब्बे होंगे, जिसमें 1 सेकेंड एसी, 3 थर्ड एसी, 12 द्वितीय शयनयान, 2 साधारण श्रेणी और 2 गार्ड डिब्बे होंगे।
उदयपुर से शुरू होकर धनबाद जाने वाली ट्रेन गाड़ी संख्या 09609 उदयपुर सिटी-धनबाद स्पेशल रेलसेवा उदयपुर सिटी स्टेशन से शुरू होगी। यह 19 जनवरी को 13 बजे यानी दोपहर 1 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 20.55 बजे पहुंचेगी। 15 मिनट ठहराव के बाद अगले दिन 21 यानी रात 9 बजे धनबाद पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09610 धनबाद-उदयपुर सिटी स्पेशल रेलसेवा धनबाद से 21 जनवरी को रात 11 बजे रवाना होकर तीसरे दिन जयपुर स्टेशन पर रात 1.30 बजे और उदयपुर सुबह 9.40 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन का उदयपुर के रामप्रताप स्टेशन, मावली, चंदेरिया, भीलवाड़ा, विजयनगर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, गोविन्दपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, गया, कोडरमा, हजारीबाग रोड, पारसनाथ और गोमोह स्टेशनों पर ठहराव होगा। इसमें 24 डिब्बे होंगे जिसमें 2 सेकंड एसी, 5 थर्ड एसी, 11 द्वितीय शयनयान, 4 साधारण श्रेणी और 2 गार्ड डिब्बे होंगे।
राजस्थान रोडवेज भी फुल
महाकुंभ के लिए रोडवेज की तरफ से भी एसी, नॉन-एसी स्लीपर, ब्लू लाइन और एक्सप्रेस बसें चलाई जा रही हैं। लेकिन इन बसों में भी फुल बुकिंग चल रही है। जयपुर से प्रयागराज के लिए ब्लू लाइन बस सुबह 5 बजे जयपुर से चलती है और रात 8 बजे प्रयागराज पहुंचती है। दूसरी ब्लू लाइन बस रात 8 बजे जयपुर से चलती है। प्रयागराज से वापसी में ब्लू लाइन बसें सुबह 9 बजे और रात 12 बजे चलती हैं। ब्लू लाइन बस का किराया 965 रुपये है। स्लीपर बस का किराया 1055 रुपये है।
कांग्रेस पार्टी दिल्ली की जनता के लिए बेहतर विकल्प: सचिन पायलट . . .
2025-01-20 14:25:15
मुख्यमंत्री की पहल एग्रीस्टैक से कृषि में होगी डिजिटल क्रांति की . . .
2025-01-20 14:21:15
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने महाकुंभ में साधु-संतों का आशीर्वाद लि . . .
2025-01-20 10:34:54
किसान गिरदावरी ऐप के माध्यम से किसान स्वयं कर सकेंगे रबी सीजन से . . .
2025-01-20 14:27:22
जयपुर के MNIT में छठी मंजिल से कूदी छात्रा,मौत . . .
2025-01-20 10:33:31
जैन मंदिर में 6 दिवसीय पंचकल्याणक महोत्सव की शुरुआत . . .
2025-01-20 10:31:35