It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

प्रयागराज से श्रद्धालुओं को लेकर लौट रही बस जयपुर-आगरा हाईवे पर पलटी, दो लोगों की मौत; 14 घायल
By Lokjeewan Daily - 05-02-2025

हनुमानगढ़, प्रयागराज महाकुंभ से हनुमानगढ़ लौट रही स्लीपर बस जयपुर-आगरा हाईवे पर पलट गई। इसमें 2 श्रद्धालु महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 14 लोग घायल हैं। हादसे के दौरान हुए धमाके के बाद गांव वाले हाईवे की ओर दौड़े और गाड़ी में फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला। घटना दौसा के बालाहेड़ी इलाके में बुधवार सुबह करीब 5 बजे हुई। घायलों में हनुमानगढ़, चूरू और सिरसा (हरियाणा) के रहने वाले शामिल हैं। बालाहेड़ी थाना इंचार्ज भगवान सहाय ने बताया- पीपलखेड़ा गांव (दौसा) के पास हुए हादसे में घायल श्रद्धालुओं को महवा जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

गंभीर स्थिति को देखते हुए सात घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद दौसा जिला हॉस्पिटल रेफर किया गया है। जान गंवाने वाली महिलाओं में सुंदर देवी जाट (50) हरिपुरा थाना संगरिया, जिला हनुमानगढ़ और भंवरी देवी शर्मा (65) निवासी सरदारशहर, चूरू शामिल हैं।

गोवंश को बचाने के चक्कर में हादसा हुआ
थाना इंचार्ज भगवान सहाय ने बताया-महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की बस सड़क पर बैठे गोवंश को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पलट गई। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गई थी। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल महवा में भर्ती कराया गया।

धमाके की आवाज सुनकर दौड़े ग्रामीण
सुबह अचानक हुए धमाके की आवाज सुनकर पीपलखेड़ा गांव के लोगों की नींद खुली। गांव वाले फौरन हाईवे की ओर दौड़े। मौके पर दुर्घटनाग्रस्त बस देखकर तुरंत पुलिस को खबर दी। उधर, अचानक हुए हादसे से बस में सवार श्रद्धालुओं में चीख-पुकार मच गई। लोगों ने घायल श्रद्धालुओं को बस से बाहर निकालकर इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया।

अन्य सम्बंधित खबरे