It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
चित्तौड़गढ़, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने वित्त वर्ष 2025-26 के रेल बजट में संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ समेत संपूर्ण राजस्थान में रेलवे विकास के लिए 9,960 करोड़ रुपए आवंटित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया है। सांसद सीपी जोशी ने कहा कि 2014 से अब तक मोदी सरकार ने रेलवे के क्षेत्र में राजस्थान को अनेक सौगातें दी हैं। वित्त वर्ष 2025-26 के रेल बजट में राजस्थान को 9,960 रुपए आवंटित किए गए हैं, जो कि वर्ष 2009 से 2014 तक आवंटित बजट से 14.5 गुना अधिक है। इन वर्षों में राजस्थान को मात्र 682 करोड़ रुपए वार्षिक औसत के हिसाब से आवंटित किया गया था।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2009 से 2014 तक औसत 160 किलोमीटर प्रतिवर्ष नई रेलवे लाइन का निर्माण व 27 किमी रेलमार्गों का विद्युतीकरण हुआ था। मोदी सरकार में 2014 से 2025 के दौरान औसत 344 किमी प्रतिवर्ष नई रेलवे लाइनों का निर्माण हुआ, जो कि दो गुना से भी अधिक है और 468 किमी प्रतिवर्ष रेलमार्गों का विद्युतीकरण हुआ, जो 17 गुना से भी अधिक है। राजस्थान में वर्ष 2014 से अब तक 5143 किमी रेलमार्ग का विद्युतीकरण किया गया है और अब राजस्थान में शत-प्रतिशत विद्युतीकरण हो गया है। सीपी जोशी ने कहा कि मोदी सरकार में रेलवे का चहुंमुखी विकास हुआ। 2014 से अब तक राजस्थान में 3,784 किमी नई रेलवे लाइनों का निर्माण किया गया है, जो डेनमार्क के पूरे नेटवर्क से भी ज्यादा है। 51,814 करोड़ रुपए की लागत से 4,191 किमी. की 32 परियोजनाएं चालू हैं। 4,052 करोड़ रुपए की लागत से 85 अमृत स्टेशन विकसित किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कवच प्रणाली के तहत 1955 किमी के कार्यों के लिए 2,247 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। 2014 से अब तक 1,510 रेल फ्लाई ओवर और अंडरब्रिज का निर्माण किया गया। यात्री सुविधाओं के लिए स्टेशनों पर 37 लिफ्ट, 45 एस्केलेटर, 463 स्टेशनों पर वाईफाई की सुविधा उपलब्ध हुई। प्रदेश में 4 वंदे भारत ट्रेन 20 विशेष ठहराव के साथ 14 जिलों को कवर करते हुए चलाई जा रही हैं। 2,748 करोड़ की लागत से 8 स्टेशनों का पुनर्विकास कार्य प्रगति पर है। सांसद सीपी जोशी ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा राजस्थान में किए जा रहे विकास कार्यों से प्रदेश की जनता को सुरक्षित और आरामदायक सफर का लाभ मिलेगा।
मंदिर का दरवाजा खोला तो पुलिस की फटी रह गई आंखें, करोड़ों की तस्क . . .
2025-02-05 12:20:27
अब कुलपति कहलाएंगे कुलगुरु, औद्योगिक विकास की 4 नई नीतियां बनाएगी . . .
2025-02-05 12:19:45
रेल बजट में प्रदेश को 9,960 करोड़ रुपए आवंटित, सीपी जोशी ने पीएम औ . . .
2025-02-05 12:19:08
विद्याश्रम स्कूल में 12वीं के स्टूडेंट्स को दी गई विदाई . . .
2025-02-04 16:00:57
पंचायतों के चुनाव स्थगित करने पर सरकार पेश करेगी जवाब . . .
2025-02-04 15:58:55
जयपुर के राजमंदिर सिनेमा हॉल पहुंचे एक्टर विक्की कौशल . . .
2025-02-04 15:57:21