It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
जयपुर: भजनलाल सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी ही पार्टी की सरकार पर गंभीर आरोप लगा दिए हैं। जयपुर के आमागढ़ स्थित मंदिर में आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि सरकार उनकी जासूसी करा रही है। उनके फोन भी टैप किए जा रहे हैं। डॉ. मीणा ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार में भी वे निशाने पर थे और अब सरकार बदल गई तो भी वे सरकार के निशाने पर हैं। डॉ. मीणा के इस बयान से सियासी गलियारों में खलबली मच गई है। डॉ. मीणा सरकार से बेहद नाराज हैं क्योंकि जो भी मुद्दे वे उठाते हैं, सरकार उन पर कोई कार्रवाई नहीं करती। नाराजगी के चलते ही वे मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके हैं और विधानसभा सत्र में भी हिस्सा नहीं ले रहे।
फोन टेप कराने का गंभीर आरोप
अपनी ही सरकार पर जासूसी करने का आरोप लगाकर डॉ. मीणा ने सबको हैरान कर दिया। उन्होंने साफ कहा कि सरकार ने चप्पे-चप्पे पर सीआईडी लगा रखी है। जैसा पिछली सरकार में उनके साथ होता था, वैसा भी इस सरकार में हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार बदलने के बाद उन्हें उम्मीद थी कि जो मुद्दे उन्होंने उठाए हैं उन पर कार्रवाई होगी लेकिन नहीं हो रही। जैसा पिछले राज में होता था, वैसा ही हो रहा है। डॉ. मीणा ने फोट टैप करने का संगीन आरोप भी सरकार पर लगाया। साथ ही यह भी कहा कि उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ने वाला।
मैं बुरा काम नहीं करता, इसलिए झुकता नहीं
डॉ. मीणा ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार में भी उनके पीछे सीआईडी लगा रखी थी लेकिन वे सबको चकमा देते रहते थे। आमागढ़ स्थित मंदिर में आने से पूर्ववर्ती सरकार ने रोकने की पूरी कोशिश की लेकिन वे आधी रात को पहाड़ी के पीछे के रास्ते से होते हुए मंदिर पहुंच गए थे। डॉ. मीणा ने कहा कि वे कोई गलत काम नहीं करते। इसलिए ना तो झुकते हैं और ना ही टूटते हैं। उन्होंने कहा कि वे सच कहने से कभी पीछे नहीं हटते हैं।
जिन मुद्दों पर हम सत्ता में आए, उन्हें भुला दिया गया
डॉ. मीणा ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के दौरान उन्होंने भ्रष्टाचार के कई बड़े मुद्दे उठाए थे। पेपर लीक जैसे मामले में कई अहम तथ्य एसओजी को दिए थे। 50 थानेदार गिरफ्तार भी हुए लेकिन सरकार ने एसआई भर्ती 2021 को रद्द नहीं किया। उन्होंने कहा कि वे बार बार एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग करते रहे हैं लेकिन उनकी बात नहीं मानी जा रही। जिन मुद्दों पर हम सत्ता में आए, अब उन्हें भुला दिया गया है। पहले उन्हें उम्मीद थी कि जब राज बदलेगा तो भ्रष्टाचार करने वालों पर नकेल कसेंगे और मुंह का खाया हुआ नाक से निकालेंगे। लेकिन मैं निराश हूं क्योंकि ऐसा नहीं हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि जो आंदोलन पिछले राज में उन्होंने किए थे और जिनके कारण हम सत्ता में आए। उन मुद्दों पर कोई काम नहीं हो रहा।
राजस्थान के सिरोही में आदिवासी महिलाएं तैयार कर रहीं हर्बल गुलाल . . .
2025-03-11 14:31:42
राजस्थान विधानसभा - पुलिस अवकाश पर तकरार, उद्योग नीति पर तंज और ख . . .
2025-03-11 14:26:51
अधीक्षण अभियंता अविनाश शर्मा के ठिकानों पर छापेमारी, करोड़ों की स . . .
2025-03-11 14:25:39
श्री गलताजी तीर्थ में दिव्यता और भव्यता की अनुभूति : मुख्यमंत्री . . .
2025-03-11 14:28:32
गलता जी में अवध- ब्रज फागोत्सव के साथ ही सोमवार को विभिन्न आयोजन . . .
2025-03-10 12:43:15
राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा साल में 2 बार कराएगा! . . .
2025-03-10 12:37:03