It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
राजस्थान की वित्तीय हालत को लेकर एफआरबीएम की रिपोर्ट में प्रदेश का राजस्व घाटा का आंकड़ा सामने आया। इसमें खुलासा हुआ है कि राजस्थान में 36000 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व घाटा हुआ है। इससे सरकार पर वित्तीय संकट बढ़ता जा रहा है। इस बीच केंद्र सरकार केंद्रीय करों से प्राप्त राशि से राज्य सरकार के हिस्से के अनुपात के अनुसार 85,716 करोड़ रुपये देने जा रही है। यह राशि मिलने के बाद राज्य सरकार को राजस्व घाटे से उबरने के लिए बड़ी मदद मिलेगी।
पिछले बजट से 10 हजार करोड़ रुपये अधिक मिलेंगे
इस बार केंद्रीय बजट में राजस्थान को केंद्रीय करों में से अपने हिस्से की राशि के तौर पर 10 हजार करोड़ रुपए अधिक मिलेंगे, यानी राजस्थान को इस बार 85,716 करोड रुपये मिलेंगे। राजस्थान में केंद्रीय कर की वसूली के बाद केंद्र सरकार को पैसा पहुंचता है, जिसका 6.26 प्रतिशत हिस्सा केंद्र सरकार वापस राजस्थान सरकार को लौटाती है। इस तरह से पिछली बार राजस्थान को केंद्रीय करों की हिस्सेदारी के हिसाब से 75,047.76 करोड़ रुपये मिले थे, जो अब बढ़कर 85,716 करोड़ रुपये हो गए हैं।
राज्यों में लगने वाले केंद्रीय करों से दिल्ली में केंद्र सरकार के पास पैसा जाता है। इसे बाद में केंद्र सरकार राज्य से कलेक्ट केंद्रीय करों के 6.26 प्रतिशत हिस्सेदारी के हिसाब से वापस लौटाती हैं। आंकड़ों की बात करें, तो राजस्थान को कॉर्पोरेशन टैक्स से 23934.98 करोड़ रुपये, इनकम टैक्स से 31936.24 करोड़ रुपये, सेंट्रल जीएसटी से 24954.27 करोड़ रुपये, कस्टम्स से 3945.35 करोड़ रुपये और यूनियन एक्साइज से 819.64 करोड़ रुपये हिस्सा राशि के तौर पर मिलेंगे।
जयपुर में IPL टिकट की रेट 3000-रुपए तक बढ़ाई गई . . .
2025-03-13 12:42:47
सुनियोजित विकास एवं बेहतर नागरिक सुविधायें प्रदान करने के लिए राज . . .
2025-03-13 12:38:02
पशु चिकित्सा अधिकारी भर्ती :हाई कोर्ट ने परिणाम रिवाइज करने पर लग . . .
2025-03-13 12:35:22
जवाहर कला केंद्र में लगेगा रंगों का मेला . . .
2025-03-13 12:29:55
जयपुर के गोदाम में लगी भीषण आग:24 से ज्यादा दमकल की गाड़ियां मौके . . .
2025-03-13 12:27:30
जयपुर मेट्रो शुक्रवार को 9 घंटे रहेगी बंद . . .
2025-03-13 12:25:45