It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

किरोड़ीलाल मीणा 'मौका', 'बागी' या परिवार के 'सदस्य'
By Lokjeewan Daily - 12-02-2025

जयपुर, 71 साल के किरोड़ी लाल मीणा दो बार सांसद और एक बार राज्यसभा सदस्य बने। 6 बार विधायक भी रहे। सरकार में मंत्री भी रहे और हैं भी। इनका इस्तीफा अभी मंजूर नहीं हुआ है। इस बार भी उन्होंने राजस्थान की सियासत में हंगामा खड़ा कर दिया है। जब किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि सरकार उनकी जासूसी करवा रही है तब राजस्थान विधानसभा में हंगामा हुआ। इसके बाद बीजेपी ने किरोड़ी लाल मीणा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और तीन दिन का समय दिया है। इसका पहला दिन बीत चुका है और सियासी गलियारों में जवाब की कोई खबर नहीं है। जवाब नहीं आने से बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों में कायसों का दौर शुरू हो चुका है। इस पर राजनीति विश्लेषक भी कई तरह के अनुमान लगाने में व्यस्त हो गए हैं। इसके साथ ही सियासी टिप्पणियों का दौर भी शुरू हो गया है। हालांकि ऊंट किस करवट बैठेगा ये किसी को पता नहीं है। 

बीजेपी अध्यक्ष मदन राठौड़ क्या बोले?
बीजेपी से जुड़े सूत्रों की माने तो बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ संघ और पार्टी से जुड़े व्यक्ति हैं। वे हर कदम फूंक कर रखते हैं। जब हाईकमान से नोटिस देने की अनुमति मिल गई, तब उन्होंने नोटिस जारी किया। वे बयान भी नपे तुले दे रहे हैं। किरोड़ी को नोटिस देने पर  मीडिया में उन्होंने बयान दिया कि ये पार्टी का मामला है। जो संगठन को सही लगता है। उस पर फैसला लिया जाता है। पार्टी में संतुलन और व्यवस्था का होना जरूरी है। हम अपने परिवार के एक सदस्य को समझाना चाहते हैं। हम पूरे मसले को हल कर लेंगे। वहीं किरोड़ी लाल मीणा भी ये कह रहे हैं कि पार्टी के द्वारा तय किए गए मापदंडों का वे पालन करेंगे।

19 फरवरी की क्या है तैयारी?
दरअसल राजनीतिक विश्लेषक ये मान रहे हैं कि बीजेपी ने किरोड़ी को नोटिस जारी करके समय लिया है। राजस्थान विधानसभा में 19 फरवरी को बजट पेश किया जाना है। इस दिन के लिए बीजेपी अपना चक्रव्यू बुन रही है, जिससे विरोधियों को शांत किया जा सके। विधानसभा में सरकार एक मजबूत स्थिति में दिखे। कांग्रेस को हर बात का जवाब दिया जा सके। नोटिस का समय बजट पेश होने से पहले खत्म हो चुका होगा और बीजेपी किसी नतीजे पर पहुंच चुकी होगी। फिलहाल विधानसभा में फ्लोर मैनेजमेंट की जिम्मेदारी संसदीय मंत्री जोगाराम पटेल के पास है। बीजेपी के सभी विधायक विधानसभा में बजट के दौरान मौजूद रहे इसके लिए जिम्मेदारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग के पास है। वहीं, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को सदन के अंदर और बाहर कांग्रेस को जवाब देने के लिए कहा गया है।

सदन में हर बात का मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा-भजनलाल 
सदन में सीएम भजनलाल कह चुके हैं कि  हर बात का मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा। सदन में धीरे-धीरे उनकी आवाज मुखर होती जाएगी। वे किसी को नहीं छोड़ने वाले हैं। सीएम के ऐसे तेवर देखकर कांग्रेस भी सचेत हैं और 19 दिसंबर के लिए रणनीति बना रही है। 

क्या है कांग्रेस का रुख?
कांग्रेस किरोड़ी के मुद्दे को पूरी तरह भुनाना चाहती है। इस वजह से कांग्रेस किरोड़ी लाल मीणा के प्रति हमदर्दी दिखा रही है। कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास ने यहां तक कह दिया है कि किरोड़ी लाल मीणा सरकार के भष्टाचार को उजागर कर रहे थे। इस वजह से उनकी फोन टैपिंग के साथ जासूसी करवाई गई। वहीं, नेता प्रतिपक्ष टेकाराम जुली बोले कि बीजेपी कैसे किरोड़ी लाल के बयान को नाकार सकती है। जब मदन राठौड़ ने नोटिस जारी किया है तो जरूर दाल में कुछ काला है। मुख्यमंत्री जी जब तक फोन टैपिंग को लेकर सदन में बयान नहीं जारी करते तब तक कांग्रेस सदन नहीं चलने देगी।
दरअसल बीजेपी किरोड़ी के बयान को पार्टी संविधान के अनुसार अनुशासनहीनता मान रही है। बीजेपी की कलह पर कांग्रेस को 'मौका' दिखाई दे रहा है। इस वजह से कांग्रेस किरोड़ी से हमदर्दी दिखा रही है। अब सारी रणनीति 19 दिसंबर के दिन के लिए है। उसके बाद ये समझ में आ सकता है कि किरोड़ीलाल मीणा कांग्रेस के लिए सही 'मौका' थे। या फिर बीजेपी के लिए 'बागी'। या फिर बीजेपी परिवार के 'सदस्य'।

अन्य सम्बंधित खबरे