It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
जयपुर। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार को तड़के अधीक्षण अभियंता (SE) अविनाश शर्मा के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की। जांच में करोड़ों रुपए की अवैध संपत्ति का खुलासा हुआ है। ACB की दर्जनभर टीमों ने जयपुर के कई प्रमुख इलाकों में छानबीन जारी रखी है।
ACB के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्ञान प्रकाश नवल के अनुसार गोपनीय जांच और सत्यापन में यह सामने आया कि अविनाश शर्मा ने सरकारी सेवा में रहते हुए अपनी आय से 253% अधिक, यानी लगभग 6.25 करोड़ रुपए की संपत्तियां अर्जित की हैं। शर्मा ने जयपुर के गोपालपुरा मोड़, मानसरोवर, सांगानेर, पृथ्वीराज नगर, जगतपुरा, प्रतापनगर और रिंग रोड के आसपास 25 से अधिक कॉलोनियों में 50 से ज्यादा संपत्तियां खरीदीं। इन संपत्तियों के निर्माण में करोड़ों रुपये खर्च किए गए हैं।
एसीबी के प्रवक्ता ने बताया कि जांच में यह भी सामने आया कि JDA में तैनाती के दौरान अविनाश शर्मा ने गृह निर्माण समितियों और बिल्डरों को फायदा पहुंचाया। इसके बदले उन्होंने बेहद कम कीमतों पर भूखंड हासिल किए, जिनकी बाजार में कीमत करोड़ों रुपए है।
बैंक खातों, निवेश और संपत्तियों का ब्यौराः
अविनाश शर्मा और उनके परिवार के 7 बैंक खातों में करीब 30 लाख रुपए मिले। उनकी पुत्रियों की स्कूलिंग, कोचिंग और उच्च शिक्षा पर लगभग 50 लाख रुपए खर्च किए गए, जिसमें मणिपाल यूनिवर्सिटी और पूर्णिमा यूनिवर्सिटी में पढ़ाई शामिल है।
म्यूचुअल फंड निवेश:
करीब 90 लाख रुपए का निवेश मिला। उन्होंने चौपहिया और दोपहिया वाहनों की खरीद पर करीब 25 लाख रुपए खर्च किए। इन ठिकानों पर ACB की छापेमारी जारीः मकान नंबर 157, हिम्मत नगर, गोपालपुरा मोड़, जयपुर। कार्यालय, अधीक्षण अभियंता, जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA)। प्लॉट नंबर 10.21, कीर्ति सागर, बदरवास, जयपुर (श्री रघुराम ढाबा)। प्लॉट नंबर 58, इनकम टैक्स कॉलोनी प्रथम, जगतपुरा, जयपुर। किंजल कॉलोनाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड, SACRED COLONISERS PVT LTD, नीलकंठ रियल स्टेट प्राइवेट लिमिटेड। सी-371, प्रधान मार्ग, मालवीय नगर, जयपुर। प्लॉट नंबर 75, राठी नगर, बदरवास, जयपुर।
भविष्य में और भी कई खुलासे संभवः
ACB की टीम अभी भी विभिन्न दस्तावेजों और संपत्तियों की जांच कर रही है। माना जा रहा है कि JDA में रहते हुए नियमों के खिलाफ जाकर कॉलोनियों के डेवलपर्स को फायदा पहुंचाने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। इसी के चलते JDA के विभिन्न जोन और कार्यालयों में तलाशी अभियान जारी है। इस कार्रवाई को राजस्थान में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है। आगे की जांच में और बड़े खुलासे हो सकते हैं।
राजस्थान के सिरोही में आदिवासी महिलाएं तैयार कर रहीं हर्बल गुलाल . . .
2025-03-11 14:31:42
राजस्थान विधानसभा - पुलिस अवकाश पर तकरार, उद्योग नीति पर तंज और ख . . .
2025-03-11 14:26:51
अधीक्षण अभियंता अविनाश शर्मा के ठिकानों पर छापेमारी, करोड़ों की स . . .
2025-03-11 14:25:39
श्री गलताजी तीर्थ में दिव्यता और भव्यता की अनुभूति : मुख्यमंत्री . . .
2025-03-11 14:28:32
गलता जी में अवध- ब्रज फागोत्सव के साथ ही सोमवार को विभिन्न आयोजन . . .
2025-03-10 12:43:15
राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा साल में 2 बार कराएगा! . . .
2025-03-10 12:37:03