It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
जयपुर, जयपुर में अवैध निर्माण के खिलाफ हो रही कार्रवाई में जयपुर विकास प्राधिकरण की टीम को विरोध का सामना करना पड़ रहा है। सिरसी रोड पर ढाई किलोमीटर के एरिया में चल रही कार्रवाई के दौरान रिटायर्ड डीजी नवदीप सिंह के मकान का अवैध हिस्सा तोड़े जाने पर उन्होंने विरोध किया। इस पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। जेडीए ने खातीपुरा तिराहे पर स्थित राजपूताना हॉस्पिटल का अतिक्रमण हटाया। यह अस्पताल पूर्व डीजी अधिकारी नवदीप सिंह का है। कार्रवाई का विरोध करने भाजपा विधायक गोपाल शर्मा भी मौके पर पहुंचे और अधिकारियों से उलझ गए। विधायक ने कहा- पिछले 4 दिन से जनता में आतंक का माहौल है। महिला के साथ बदसलूकी की गई। क्या महिला के घर में घुसकर कपड़े फाड़ने का अधिकार है?
जयपुर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ जेडीए की कार्रवाई हो रही है। झारखंड मोड़ से 200 फीट बाईपास तक कार्रवाई की जा रही है। इस करीब ढाई किमी की दूरी में 270 निर्माणों को हटाने की कार्रवाई हो रही है।
जेडीसी बोलीं- कार्रवाई आज ही पूरी करने का है लक्ष्य
जयपुर विकास आयुक्त आनंदी ने कहा कि झारखंड महादेव मोड़ से लेकर 200 फीट बाईपास तक लगभग ढाई किलोमीटर क्षेत्र में 160 फीट सड़क सीमा में जो भी निर्माण आ रहे थे।उन्हें आज ही हटाने का लक्ष्य रखा गया है। स्थानीय विधायक के विरोध के सवाल पर आनंदी ने कहा कि उनसे लगातार बातचीत जारी है।
राजस्थान में पर्यटक फ्रेंडली और सुरक्षित वातावरण निर्माण के लिए प . . .
2025-04-24 18:00:13
जेजेएम घोटाले को लेकर पूछताछ शुरू, दस्तावेजों पर मांगा जवाब . . .
2025-04-24 17:58:46
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले . . .
2025-04-24 17:56:58
अमेरिका के उपराष्ट्रपति वेंस को भावभीनी विदाई . . .
2025-04-24 18:09:02
जनसमुदाय की सक्रिय भागीदारी से ही बाल विवाह की कड़ी तोड़ना संभव : . . .
2025-04-24 18:05:28
जयपुर में पत्रकारों का राष्ट्रीय अधिवेशन 26 से . . .
2025-04-24 18:03:35